ETV Bharat / city

भरतपुर में पार्कों को चिन्हित कर नगर निगम करेगा पौधारोपण - भरतपुर में पौधरोपण

भरतपुर में शुक्रवार को शहर के एक पर्यावरणविद की पहल पर काली बगीचे के पास डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भी आमजन से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए अपील की है.

bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  भरतपुर नगर निगम,  जिला कलेक्टर नथमल डिडेल,  भरतपुर में पौधरोपण
भरतपुर में किया गया पौधारोपण
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:08 PM IST

भरतपुर. जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही आमजन भी अब सामने आने लगे हैं. शुक्रवार को शहर के एक पर्यावरणविद की पहल पर काली बगीचे के पास डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. इसी कड़ी में नगर निगम की ओर से भरतपुर के पार्कों को चिन्हित कर वहां जल्द ही पौधारोपण किया जाएगा.

कलेक्टर ने की आमजन से पौधारोपण की अपील

जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भी आमजन से अपील की है. शुक्रवार को पर्यावरणविद बच्चू सिंह की पहल पर शहर के काली बगीची क्षेत्र में डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने आमजन से ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की है. ताकि पर्यावरण को ज्यादा स्वच्छ बनाया जा सके. शहर के काली बगीची क्षेत्र की सड़क पर स्थित डिवाइडर पर अब तक 2200 पौधे लगाए जा चुके हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट का नोटिस मिलने पर क्या बोले बसपा विधायक?

पार्कों में करेंगे पौधरोपण

नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि शहर भर में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक पार्कों को चिन्हित किया जाएगा. पार्कों का मृदा परीक्षण कराने के बाद वहां पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. ताकि जिले भर में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाया जा सके.

गौरतलब है कि भरतपुर में जिला प्रशासन की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ना केवल खुद जिला कलेक्टर पहुंचकर पौधारोपण करवा रहे हैं, बल्कि विभाग और आमजन भी पौधारोपण में भाग ले रहे हैं.

भरतपुर. जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही आमजन भी अब सामने आने लगे हैं. शुक्रवार को शहर के एक पर्यावरणविद की पहल पर काली बगीचे के पास डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. इसी कड़ी में नगर निगम की ओर से भरतपुर के पार्कों को चिन्हित कर वहां जल्द ही पौधारोपण किया जाएगा.

कलेक्टर ने की आमजन से पौधारोपण की अपील

जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भी आमजन से अपील की है. शुक्रवार को पर्यावरणविद बच्चू सिंह की पहल पर शहर के काली बगीची क्षेत्र में डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने आमजन से ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की है. ताकि पर्यावरण को ज्यादा स्वच्छ बनाया जा सके. शहर के काली बगीची क्षेत्र की सड़क पर स्थित डिवाइडर पर अब तक 2200 पौधे लगाए जा चुके हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट का नोटिस मिलने पर क्या बोले बसपा विधायक?

पार्कों में करेंगे पौधरोपण

नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि शहर भर में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक पार्कों को चिन्हित किया जाएगा. पार्कों का मृदा परीक्षण कराने के बाद वहां पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. ताकि जिले भर में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाया जा सके.

गौरतलब है कि भरतपुर में जिला प्रशासन की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ना केवल खुद जिला कलेक्टर पहुंचकर पौधारोपण करवा रहे हैं, बल्कि विभाग और आमजन भी पौधारोपण में भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.