ETV Bharat / city

भरतपुर: पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले के मामले में डकैत पप्पू गुर्जर को कोर्ट ने किया तलब

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:01 PM IST

पूर्व विधायक निर्भय लाल जाटव पर जानलेवा हमले के मामले में डकैत पप्पू गुर्जर को भरतपुर न्यायालय ने मंगलवार को तलब किया. बताया जा रहा है कि पप्पू गुर्जर डकैत जगन गुर्जर का भाई है.

उदयपुर समाचार, udaipur news
डकैत पप्पू गुर्जर को कोर्ट ने किया तलब

भरतपुर. जिला न्यायालय में मंगलवार को धौलपुर निवासी डकैत पप्पू गुर्जर को साल 2013 में पूर्व विधायक निर्भय लाल पर जानलेवा हमले के आरोप में तलब किया गया. बताया जा रहा है कि पप्पू गुर्जर डकैत जगन गुर्जर का भाई है, जिस पर पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले का आरोप है. इसलिए तलब करने पर पप्पू गुर्जर को धौलपुर जेल से यहां पुलिस सुरक्षा के बीच लाया आया.

डकैत पप्पू गुर्जर को कोर्ट ने किया तलब

वहीं, डकैत जगन गुर्जर के भाई डकैत पप्पू गुर्जर पर आरोप है कि उसने साल 2013 में रूपवास से विधायक रहे निर्भय लाल जाटव पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मामला दर्ज हुआ था. लेकिन उसके बाद पप्पू गुर्जर ने खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इसी मामले में न्यायालय ने मंगलवार को पप्पू गुर्जर को तलब किया.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

पप्पू गुर्जर के अधिवक्ता उदयवीर कसाना ने बताया कि पूर्व विधायक निर्भय लाल जाटव पर जानलेवा हमले के आरोप के बाद पप्पू गुर्जर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. इसी आरोप में भरतपुर न्यायालय ने पप्पू गुर्जर को तलब किया है. पप्पू गुर्जर पर जो आरोप लगे है, वह कोर्ट में तय होंगे. लेकिन अभी कोर्ट में उसके बयान होने बाकी है.

भरतपुर. जिला न्यायालय में मंगलवार को धौलपुर निवासी डकैत पप्पू गुर्जर को साल 2013 में पूर्व विधायक निर्भय लाल पर जानलेवा हमले के आरोप में तलब किया गया. बताया जा रहा है कि पप्पू गुर्जर डकैत जगन गुर्जर का भाई है, जिस पर पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले का आरोप है. इसलिए तलब करने पर पप्पू गुर्जर को धौलपुर जेल से यहां पुलिस सुरक्षा के बीच लाया आया.

डकैत पप्पू गुर्जर को कोर्ट ने किया तलब

वहीं, डकैत जगन गुर्जर के भाई डकैत पप्पू गुर्जर पर आरोप है कि उसने साल 2013 में रूपवास से विधायक रहे निर्भय लाल जाटव पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मामला दर्ज हुआ था. लेकिन उसके बाद पप्पू गुर्जर ने खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इसी मामले में न्यायालय ने मंगलवार को पप्पू गुर्जर को तलब किया.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

पप्पू गुर्जर के अधिवक्ता उदयवीर कसाना ने बताया कि पूर्व विधायक निर्भय लाल जाटव पर जानलेवा हमले के आरोप के बाद पप्पू गुर्जर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. इसी आरोप में भरतपुर न्यायालय ने पप्पू गुर्जर को तलब किया है. पप्पू गुर्जर पर जो आरोप लगे है, वह कोर्ट में तय होंगे. लेकिन अभी कोर्ट में उसके बयान होने बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.