ETV Bharat / city

अजय ने भरतपुर का नाम किया रोशन, गेट 2020 परीक्षा में देश में फर्स्ट रैंक की हासिल

भरतपुर शहर जवाहर नगर निवासी अजय सिंघल ने गेट-2020 की परीक्षा पास कर भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है. जिसके बाद अजय के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं.

bharatpur ajay singhal,first rank in gate exam
गेट 2020 परीक्षा में देश में फर्स्ट रैंक की हासिल
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 6:28 PM IST

भरतपुर. शहर के जवाहर नगर निवासी 23 वर्षीय अजय सिंघल ने नेशनल लेवल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम GATE (GRADUATE APTITUDE TEST ENGINEERING) के परीक्षा परिणाम में देश में पहली रैंक हासिल की है. जिसके बाद अजय के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अजय ने ITT रुड़की से पढ़ाई की है और वह प्रशासनिक सेवा की परीक्षा तैयारियों में लगा हुआ है. इसके अलावा अजय IAS परीक्षा दे रहा है और प्री परीक्षा पास कर चुका है.

पढ़ें: धौलपुर की सरकारी स्कूल में मिला ज्ञान का भंडार, 115 साल से कमरे में बंद था बेशकीमती पुस्तकों का खजाना

विगत 13 मार्च को आये GATE परीक्षा परिणाम में देश में प्रथम स्थान पर टॉप करने वाले अजय सिंघल के पिता राजेश सिंघल केमिस्ट है और मां अलका देवी गृहणी है और उसकी छोटी बहन कृतिका सिंघल बीटेक प्रथम वर्ष में है. अजय सिंघल बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है और हर क्लास में वह प्रथम स्थान पर आता था. जहां उसने 12 कक्षा तक की पढ़ाई भरतपुर से ही की और उसके बाद कोटा में कोचिंग लेकर आईआईटी की तैयारी की. जिसके बाद उसका चयन आईआईटी में हो गया और उसने रुड़की से वर्ष 2018 में आईआईटी पूरी की.

गेट 2020 परीक्षा में देश में फर्स्ट रैंक की हासिल

अजय ने बताया की आईआईटी करने के बाद वह आईएएस बनाकर देश समाज की सेवा करना चाहता है, लेकिन इस दरमियान उसने विगत वर्ष GATE परीक्षा दी मगर अच्छी रैंक नहीं मिलने से संतुष्टि नहीं मिली और फिर से इस बार इस परीक्षा की तैयारी की. जहां उसको देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

अजय के मां और पिता ने बताया की उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार रहा है और हर क्लास में वह टॉप करने पर इनाम जीतता रहा है. वह दिन रात पढ़ाई करता है और हम चाहते है की वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें.

भरतपुर. शहर के जवाहर नगर निवासी 23 वर्षीय अजय सिंघल ने नेशनल लेवल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम GATE (GRADUATE APTITUDE TEST ENGINEERING) के परीक्षा परिणाम में देश में पहली रैंक हासिल की है. जिसके बाद अजय के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अजय ने ITT रुड़की से पढ़ाई की है और वह प्रशासनिक सेवा की परीक्षा तैयारियों में लगा हुआ है. इसके अलावा अजय IAS परीक्षा दे रहा है और प्री परीक्षा पास कर चुका है.

पढ़ें: धौलपुर की सरकारी स्कूल में मिला ज्ञान का भंडार, 115 साल से कमरे में बंद था बेशकीमती पुस्तकों का खजाना

विगत 13 मार्च को आये GATE परीक्षा परिणाम में देश में प्रथम स्थान पर टॉप करने वाले अजय सिंघल के पिता राजेश सिंघल केमिस्ट है और मां अलका देवी गृहणी है और उसकी छोटी बहन कृतिका सिंघल बीटेक प्रथम वर्ष में है. अजय सिंघल बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है और हर क्लास में वह प्रथम स्थान पर आता था. जहां उसने 12 कक्षा तक की पढ़ाई भरतपुर से ही की और उसके बाद कोटा में कोचिंग लेकर आईआईटी की तैयारी की. जिसके बाद उसका चयन आईआईटी में हो गया और उसने रुड़की से वर्ष 2018 में आईआईटी पूरी की.

गेट 2020 परीक्षा में देश में फर्स्ट रैंक की हासिल

अजय ने बताया की आईआईटी करने के बाद वह आईएएस बनाकर देश समाज की सेवा करना चाहता है, लेकिन इस दरमियान उसने विगत वर्ष GATE परीक्षा दी मगर अच्छी रैंक नहीं मिलने से संतुष्टि नहीं मिली और फिर से इस बार इस परीक्षा की तैयारी की. जहां उसको देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

अजय के मां और पिता ने बताया की उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार रहा है और हर क्लास में वह टॉप करने पर इनाम जीतता रहा है. वह दिन रात पढ़ाई करता है और हम चाहते है की वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.