ETV Bharat / city

SPECIAL : जिला प्रशासन ने क्वारंटीन के लिए 2020 में अधिग्रहित किए थे 23 होटल और मैरिज होम, अब तक नहीं हुआ व्यवसायियों के 1.50 करोड़ रुपए का भुगतान - राजस्थान कोरोना अपडेट

पूरा देश कोरोना महामारी के कहर को झेल रहा है. साल 2020 साल 2020 से शुरू हुई कोरोना महामारी साल 2021 में अपना कहर बरपा रही है. इसी के तहत रतपुर जिला प्रशासन ने पिछले साल 23 होटल और मैरिज होम को क्वारंटीन सेंटर के रूप में अधिग्रहित किया था, लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी जिला प्रशासन ने अब तक होटल व्यवसायियों को उनका भुगतान नहीं किया है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
होटल व्यवसायीयों का अब तक नहीं हो पाया करोड़ों का भुगतान
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:36 PM IST

भरतपुर. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए भरतपुर जिला प्रशासन ने पिछले साल 23 होटल और मैरिज होम (शहर के 14 मैरिज होम व 9 होटल) को क्वारंटीन सेंटर के रूप में अधिग्रहित किया था, लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी जिला प्रशासन ने अब तक होटल व्यवसायियों को उनका भुगतान नहीं किया है.

होटल व्यवसायीयों का अब तक नहीं हो पाया करोड़ों का भुगतान

पढ़ेंः Special: कोरोना काल में कर्म को धर्म मानकर मरीजों की सेवा में जुटीं नर्सें

हालात ये हैं कि जिला प्रशासन पर होटल व्यवसायियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है. वहीं प्रशासन ने फिर से इस वर्ष के लिए 3 होटलों को अधिग्रहित कर लिया है. इसको लेकर होटल व्यवसायियों में खासा रोष व्याप्त है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
भरतपुर में भी बढ़े कोरोना के मामले

पहले का बकाया, फिर कर लिया अधिग्रहितः

होटल व्यवसायी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनका होटल सनबर्ड गत वर्ष कोना संक्रमण के दौरान 120 दिन के लिए अधिग्रहित किया था. उसका अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भुगतान नहीं किया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखा गया है. लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया. अकेले सनबर्ड होटल का 1.25 करोड़ रुपए बकाया है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
होटल व्यवसायियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है

पढ़ेंः Special: शेरों के बाद क्या गायों में भी फैल सकता है कोरोना संक्रमण, राजस्थान की इस बड़ी गौशाला को लेकर महापौर को लिखा पत्र

इसी तरह कुल 23 होटल (सनबर्ड समेत) और मैरिज होम को अधिग्रहित किया गया था और सभी को डेढ़ करोड़ के भुगतान का इंतजार है.लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष का भुगतान तो अभी तक किया नहीं और अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए जिला प्रशासन ने फिर से होटल सनबर्ड समेत महताब वाटिका और प्रताप वाटिका को अधिग्रहित कर लिया.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
भरतपुर का होटल सनबर्ड

फर्नीचर, बिस्तर खराबः

होटल व्यवसाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि क्वारंटीन के दौरान होटल के कमरों, फर्नीचर,बिस्तर, बिजली फिटिंग आदि पर हाइपो सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया जाता था. जिसके चलते सोफा सेट, बिस्तर और कई इलेक्ट्रिक आइटम खराब हो गए. इससे लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
क्वॉरंटीन सेंटर के लिए अधिग्रहित किए थे 23 होटल और मैरिज होम

न्यायालय की शरण में गएः

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को बार-बार पत्र लिखने के बाद भी जब गत वर्ष के अधिग्रहण की अवधि का भुगतान नहीं किया गया, तो उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली. न्यायालय में याचिका दायर की. जिस पर न्यायालय ने 26 फरवरी 2021 को भरतपुर जिला प्रशासन से इस संबंध में जवाब भी मांगा. लेकिन फिर भी अभी तक व्यवसायियों का भुगतान नहीं हुआ हुआ है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
भरतपुर में भी बढ़े कोरोना के मामले

पढ़ेंः SPECIAL : अजमेर के अपार्टमेंट्स में कोरोना प्रोटोकाल का रखा जा रहा खास ख्याल, कोरोना मरीजों की मदद के लिए रहते हैं हरदम तैयार

कतरा रहे अधिकारीः

इस संबंध में जब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एडीएम के के गोयल से बात करनी चाही तो वो जवाब देने से कतराते रहे. दोनों ही अधिकारी पूरे मामले की जानकारी करवाने की बात बोलकर जवाब देने से बचते रहे.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए भरतपुर जिला प्रशासन ने पिछले साल 23 होटल और मैरिज होम (शहर के 14 मैरिज होम व 9 होटल) को क्वारंटीन सेंटर के रूप में अधिग्रहित किया था, लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी जिला प्रशासन ने अब तक होटल व्यवसायियों को उनका भुगतान नहीं किया है.

होटल व्यवसायीयों का अब तक नहीं हो पाया करोड़ों का भुगतान

पढ़ेंः Special: कोरोना काल में कर्म को धर्म मानकर मरीजों की सेवा में जुटीं नर्सें

हालात ये हैं कि जिला प्रशासन पर होटल व्यवसायियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है. वहीं प्रशासन ने फिर से इस वर्ष के लिए 3 होटलों को अधिग्रहित कर लिया है. इसको लेकर होटल व्यवसायियों में खासा रोष व्याप्त है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
भरतपुर में भी बढ़े कोरोना के मामले

पहले का बकाया, फिर कर लिया अधिग्रहितः

होटल व्यवसायी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनका होटल सनबर्ड गत वर्ष कोना संक्रमण के दौरान 120 दिन के लिए अधिग्रहित किया था. उसका अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भुगतान नहीं किया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखा गया है. लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया. अकेले सनबर्ड होटल का 1.25 करोड़ रुपए बकाया है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
होटल व्यवसायियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है

पढ़ेंः Special: शेरों के बाद क्या गायों में भी फैल सकता है कोरोना संक्रमण, राजस्थान की इस बड़ी गौशाला को लेकर महापौर को लिखा पत्र

इसी तरह कुल 23 होटल (सनबर्ड समेत) और मैरिज होम को अधिग्रहित किया गया था और सभी को डेढ़ करोड़ के भुगतान का इंतजार है.लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष का भुगतान तो अभी तक किया नहीं और अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए जिला प्रशासन ने फिर से होटल सनबर्ड समेत महताब वाटिका और प्रताप वाटिका को अधिग्रहित कर लिया.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
भरतपुर का होटल सनबर्ड

फर्नीचर, बिस्तर खराबः

होटल व्यवसाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि क्वारंटीन के दौरान होटल के कमरों, फर्नीचर,बिस्तर, बिजली फिटिंग आदि पर हाइपो सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया जाता था. जिसके चलते सोफा सेट, बिस्तर और कई इलेक्ट्रिक आइटम खराब हो गए. इससे लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
क्वॉरंटीन सेंटर के लिए अधिग्रहित किए थे 23 होटल और मैरिज होम

न्यायालय की शरण में गएः

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को बार-बार पत्र लिखने के बाद भी जब गत वर्ष के अधिग्रहण की अवधि का भुगतान नहीं किया गया, तो उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली. न्यायालय में याचिका दायर की. जिस पर न्यायालय ने 26 फरवरी 2021 को भरतपुर जिला प्रशासन से इस संबंध में जवाब भी मांगा. लेकिन फिर भी अभी तक व्यवसायियों का भुगतान नहीं हुआ हुआ है.

भरतपुर होटल व्यवसायी, Bharatpur Hotel Businessman
भरतपुर में भी बढ़े कोरोना के मामले

पढ़ेंः SPECIAL : अजमेर के अपार्टमेंट्स में कोरोना प्रोटोकाल का रखा जा रहा खास ख्याल, कोरोना मरीजों की मदद के लिए रहते हैं हरदम तैयार

कतरा रहे अधिकारीः

इस संबंध में जब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एडीएम के के गोयल से बात करनी चाही तो वो जवाब देने से कतराते रहे. दोनों ही अधिकारी पूरे मामले की जानकारी करवाने की बात बोलकर जवाब देने से बचते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.