ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ने वैक्सीन, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन को अपने कंट्रोल में ले लिया, ताकि राज्य अस्थिर रहें: भजनलाल जाटव - rajasthan news

गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने केंद्र की मोदी सरकार पर वैक्सीन, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन को अपने कंट्रोल में लेकर राज्यों को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती है लेकिन बावजूद इसके वैक्सीन नहीं मिल रही है. ऐसे में लोगों की जान कैसे बचाई जाएगी.

bhajanlal jatav,  bhajanlal jatav news
भजन लाल जाटव का केंद्र सरकार पर हमला
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:38 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया ताकि राज्य अस्थिर रहें. राजस्थान सरकार पैसा देकर वैक्सीन खरीदना चाहती है. बावजूद इसके वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही. ऐसे में लोगों की जान कैसे बचेगी. इसलिए जनप्रतिनिधियों को आपसी राजनीति छोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर राजस्थान में फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करनी चाहिए.

पढ़ें: Special : राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह ! पायलट गुट ही नहीं, गहलोत कैंप के विधायक भी खड़े कर रहे मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल

गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भाग लेने आए गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने बताया कि राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन कराना चाहती है. इसके लिए वह पैसा देकर केंद्र सरकार से वैक्सीन भी खरीदना चाहती है. बावजूद इसके वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जितनी हम चाह रहे हैं उतनी वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं. जब वैक्सीनेशन हो जाएगा तो टेस्ट और दवाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसलिए हमारी प्राथमिकता वैक्सीनेशन है. केंद्र को राज्यों को मजबूती देनी पड़ेगी तभी लोगों की जान बच सकेगी.

भजन लाल जाटव का केंद्र सरकार पर हमला

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े छुपाने से संबंधित सांसद रंजीता कोली और एक डॉक्टर का वीडियो वायरल होने के सवाल पर राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि आज राजनीति का समय नहीं है. आरोप लगाना आसान काम है, जमीन पर काम करना मुश्किल. जिस तरह से सांसद रंजीता वेंटिलेटर की बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं. वैसे अब राजस्थान के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन के लिए जाकर मिलें. उन्होंने कहा कि सांसद रंजीता कोली और सभी जनप्रतिनिधि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए लिखें.

उन्होंने कहा कि भरतपुर मुख्यालय समेत वैर, डीग, कुम्हेर, नदबई व कामां समेत सभी स्थानों पर कोरोना मरीजों को उपचार मिल रहा है. इसलिए ऐसे वक्त में सभी लोगों को साथ देना चाहिए ना कि राजनीति करनी चाहिए. राजनीति तो बाद में भी कर लेंगे.

भरतपुर. राजस्थान के गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया ताकि राज्य अस्थिर रहें. राजस्थान सरकार पैसा देकर वैक्सीन खरीदना चाहती है. बावजूद इसके वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही. ऐसे में लोगों की जान कैसे बचेगी. इसलिए जनप्रतिनिधियों को आपसी राजनीति छोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर राजस्थान में फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करनी चाहिए.

पढ़ें: Special : राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह ! पायलट गुट ही नहीं, गहलोत कैंप के विधायक भी खड़े कर रहे मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल

गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भाग लेने आए गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने बताया कि राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन कराना चाहती है. इसके लिए वह पैसा देकर केंद्र सरकार से वैक्सीन भी खरीदना चाहती है. बावजूद इसके वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जितनी हम चाह रहे हैं उतनी वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं. जब वैक्सीनेशन हो जाएगा तो टेस्ट और दवाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसलिए हमारी प्राथमिकता वैक्सीनेशन है. केंद्र को राज्यों को मजबूती देनी पड़ेगी तभी लोगों की जान बच सकेगी.

भजन लाल जाटव का केंद्र सरकार पर हमला

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े छुपाने से संबंधित सांसद रंजीता कोली और एक डॉक्टर का वीडियो वायरल होने के सवाल पर राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि आज राजनीति का समय नहीं है. आरोप लगाना आसान काम है, जमीन पर काम करना मुश्किल. जिस तरह से सांसद रंजीता वेंटिलेटर की बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं. वैसे अब राजस्थान के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन के लिए जाकर मिलें. उन्होंने कहा कि सांसद रंजीता कोली और सभी जनप्रतिनिधि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए लिखें.

उन्होंने कहा कि भरतपुर मुख्यालय समेत वैर, डीग, कुम्हेर, नदबई व कामां समेत सभी स्थानों पर कोरोना मरीजों को उपचार मिल रहा है. इसलिए ऐसे वक्त में सभी लोगों को साथ देना चाहिए ना कि राजनीति करनी चाहिए. राजनीति तो बाद में भी कर लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.