भरतपुर. जिले के लुधावई पंजाब नेशनल बैंक शाखा में गुरुवार दोपहर बाद लूट की मंशा से चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घुस गए. लेकिन जैसे ही बैंक में अलार्म बजा बदमाश उल्टे पांव भाग निकले. भागते बदमाशों का बैंक मैनेजर ने पीछा किया, तो बदमाशों ने मैनेजर पर दो फायर कर (Firing at Bank Manager in loot incident) दिए. मैनेजर बाल-बाल बच गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे.
गुरुवार दोपहर बाद एक बाइक पर चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे. चारों बदमाश बैंक में घुसे और घुसते ही हथियार निकाल लिया. बैंक में लगे कैमरे में बैंक के द्वितीय इंचार्ज धीरसिंह मीणा को बदमाश नजर आए. इस पर उन्होंने तुरंत अलार्म बजा दिया. अलार्म बजते ही बदमाश बैंक से बाहर दौड़े. अलार्म बजते ही स्ट्रांग रूम में गए शाखा प्रबंधक मेजर मनोज कुमार बाहर निकले और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े.
पढ़ें: हनुमानगढ़: बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार
जैसे ही शाखा प्रबंधक नजदीक पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायर कर दिए. फायर होते ही वह नीचे झुक गए. इससे वो बाल-बाल बचे. भागते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने को दूसरा फायर किया और जयपुर की ओर एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. नाकाबंदी कराकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस बैंक में लगे कैमरों से बदमाशों की पहचान में जुटी है. गुरुवार को बैंक में करीब 7 से 8 लाख रुपए का कैश था.