भरतपुर. छात्र संघ चुनाव के परिणाम शनिवार दोपहर जारी हो गए. जिले के आरडी गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी की प्रत्याशी आशना फौजदार (RD Girls College Election Result) ने जीत दर्ज की है. महाविद्यालय में वर्ष 2015 से लगातार एबीवीपी जीतती आ रही है. वहीं इस बार एनएसयूआई की प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल नहीं भर पाई थी. आशना फौजदार की जीत की सूचना मिलते ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी खुशी सोलंकी ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.
छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी प्रत्याशी आशना फौजदार को 563 मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी खुशी सोलंकी (ABVP wins RD Girls College Election) को 466 मत मिले. ऐसे में आशना फौजदार 97 मतों से विजयी रही. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की संस्कृति शर्मा और महासचिव पद पर भी एबीवीपी की आंशिका सिंघल ने जीत हासिल की. वहीं संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय चंचल निर्विरोध रूप से विजयी रही.
एबीवीपी का गढ़ है आरडी गर्ल्स कॉलेज : भरतपुर का आरडी गर्ल्स कॉलेज छात्र राजनीति में बीते 10 साल से एबीवीपी (Ashana Fauzdar wins RD Girls College Election) का गढ़ बना हुआ है. वर्ष 2010 से 2022 की बात करें तो 11 बार छात्र संघ चुनाव हुए. 11 बार के चुनावों में 9 बार एबीवीपी की प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर विजयी रहे हैं. इतना ही नहीं वर्ष 2015 से लगातार 6 बार एबीवीपी जीतती आ रही है.
पढ़ें. राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद पर मंत्री की बागी बेटी निहारिका जोरवाल हुई आगे
आरडी गर्ल्स कॉलेज अध्यक्ष :
- 2010 योगेश चौधरी ABVP
- 2011 सरिता चौधरी NSUI
- 2012 पूजा चौधरी ABVP
- 2013 शोहम चौधरी ABVP
- 2014 लक्ष्मी NSUI
- 2015 पुष्पा तुहिया ABVP
- 2016 रितु ABVP
- 2017 अनुराधा ताखा ABVP
- 2018 अंजली चौधरी ABVP
- 2019 उपासना सोगवाल ABVP
- 2022 आशना फौजदार ABVP
छात्राओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता: नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशना फौजदार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद अब कॉलेज कैंपस की छात्राओं की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज में कैंटीन खुलवाना और छात्राओं को खेलों के प्रति जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
निर्दलीय प्रत्याशी का विरोध: आरडी गर्ल्स कॉलेज की निर्दलीय प्रत्याशी खुशी सोलंकी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रत्याशी खुशी का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने पक्षपात कर आशना को जीतने में मदद की है. आरोप है कि मतगणना शुरू होने से पहले ही मतपेटियां खुली मिलीं और प्रशासन ने धमका कर प्रत्याशी पक्ष को चुप करा दिया. इसी बात को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी खुशी ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया.