ETV Bharat / city

भरतपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 108

कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में भरतपुर में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. वहीं इस व्यक्ति की 13 दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फिर दोबारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona positive found Bharatpur, भरतपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव
भरतपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:25 PM IST

भरतपुर. जयपुर के एसएमएस अस्पताल से शनिवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. यह मरीज बयाना कस्बा के बमनपुरा का रहने वाला है. मरीज को भरतपुर शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इस व्यक्ति की 13 दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फिर दोबारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona positive found Bharatpur, भरतपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव
भरतपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

ऐसे में अब भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से एक की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बयाना कस्बा के बमनपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज भरतपुर शहर के इंजीनियरिंग महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद मरीज को आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ेंः महामारी कानून में जोड़े गए सख्त प्रावधानों का जोधपुर के चिकित्साकर्मियों ने किया स्वागत

दूसरे सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मरीज को भरतपुर शहर के इंजीनियरिंग महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इस मरीज का 10 अप्रैल को सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजा गया था. उस समय इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 23 अप्रैल को भेज गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

पढ़ेंः कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान

पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर से आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले से अब तक जांच के लिए 3054 सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें से 2 हजार 5 सौ 87 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई हैं. इनमें से 108 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं अब तक इस बीमारी से एक महिला की मौत हो चुकी है.

भरतपुर. जयपुर के एसएमएस अस्पताल से शनिवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. यह मरीज बयाना कस्बा के बमनपुरा का रहने वाला है. मरीज को भरतपुर शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इस व्यक्ति की 13 दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फिर दोबारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona positive found Bharatpur, भरतपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव
भरतपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

ऐसे में अब भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से एक की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बयाना कस्बा के बमनपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज भरतपुर शहर के इंजीनियरिंग महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद मरीज को आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ेंः महामारी कानून में जोड़े गए सख्त प्रावधानों का जोधपुर के चिकित्साकर्मियों ने किया स्वागत

दूसरे सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मरीज को भरतपुर शहर के इंजीनियरिंग महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इस मरीज का 10 अप्रैल को सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजा गया था. उस समय इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 23 अप्रैल को भेज गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

पढ़ेंः कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान

पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर से आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले से अब तक जांच के लिए 3054 सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें से 2 हजार 5 सौ 87 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई हैं. इनमें से 108 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं अब तक इस बीमारी से एक महिला की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.