भरतपुर. जिले के नगर थाने में मंगलवार को हुई अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि अधिवक्ता की हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी.
नगर थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया, कि मृतक अधिवक्ता श्योराम सिंह गुर्जर के आरोपी महिला से अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी महिला के पति और भाई को हो गई. इस पर महिला के पति और भाई ने महिला से ही अधिवक्ता को सोमवार को फोन कर बुलवाया. उसके बाद षड्यंत्र के तहत गला दबाकर हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया.
पढ़ें- बांसवाड़ा में 3 गुना दामों पर बेच रहे मादक पदार्थ, होलसेलर सहित दो गिरफ्तार
हरि नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का मोबाइल और अन्य सामान गायब मिला, जिसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना में अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.