ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणियों की बाढ़, SP ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी

भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सोशल मीडिया पर जातिगत और व्यक्तिगत टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में आपसी सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है. इसे बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

controversy on social media, भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी
सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 12:34 PM IST

भरतपुर. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से लड़ाई में देश भर के लोगों से एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील कर रहे हैं. कभी घंटी बजाकर तो कभी दीया जलाकर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अराजक तत्व लोगों को जाति, धर्म या संप्रदाय के नाम पर अलग-अलग कर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने में लगे हैं.

सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिसको देखते हुए भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बैठे हैं, इस वजह से सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा जातिगत, व्यक्तिगत टिप्पणियां करने वाले लोगों के कुछ वीडियो आइडेंटिफाइड किए गए हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- RSS ने प्रतापगढ़ में बांटे अब तक 80,000 से ज्यादा भोजन के पैकेट

साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय बहुत नाजुक हालात हैं. ये मुसीबत का समय है. कोरोना महामारी से हम आपसी सौहार्द बनाकर ही जीत सकते हैं. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की. साथ ही कहा कि जाति या धर्म के आधार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भरतपुर. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से लड़ाई में देश भर के लोगों से एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील कर रहे हैं. कभी घंटी बजाकर तो कभी दीया जलाकर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अराजक तत्व लोगों को जाति, धर्म या संप्रदाय के नाम पर अलग-अलग कर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने में लगे हैं.

सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिसको देखते हुए भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बैठे हैं, इस वजह से सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा जातिगत, व्यक्तिगत टिप्पणियां करने वाले लोगों के कुछ वीडियो आइडेंटिफाइड किए गए हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- RSS ने प्रतापगढ़ में बांटे अब तक 80,000 से ज्यादा भोजन के पैकेट

साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय बहुत नाजुक हालात हैं. ये मुसीबत का समय है. कोरोना महामारी से हम आपसी सौहार्द बनाकर ही जीत सकते हैं. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की. साथ ही कहा कि जाति या धर्म के आधार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.