भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 71 लोगों की पुष्टि हुई है. साथ ही 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1316 और मौत का आंकड़ा 29 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह की रिपोर्ट में 34 और रात की रिपोर्ट में 37 पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें भरतपुर शहर में 31, रूपवास - रुदावल में 18, कुम्हेर में 8, डीग में 6, जघीना में 4 और नदबई में 3 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. सिंह ने बताया कि शनिवार को 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में बीते 4 दिन में जिले 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही जिले में कुल कोरोना के मरीजों की मौत की संख्या 29 पर पहुंच गई है.
चलाया जाएगा जागरूकता अभियान...
राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए 21 जून से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत 22 जून को प्रभारी मंत्री अशोक चांदना भरतपुर आएंगे. राजस्थान से मिली प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया जाएगा और जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं पंचायत समितियों में पहुंचाया जाएगा.
पढ़ेंः बाड़ेबंदी पर बोले गहलोत के मंत्री, कहा- BJP के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए बार-बार करेंगे ये काम
गौरतलब है कि, जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1316 हो गयी है. इनमें से 738 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 29 की मौत हो चुकी है. जबकि 628 एक्टिव केस हैं.