भरतपुर. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन रिपोर्ट में दर्जनों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को मिली रिपोर्ट में भरतपुर के 43 और लोग कोरोना संक्रमित मिले. ऐसे में भरतपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 384 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार को मिली रिपोर्ट में 43 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सर्वाधिक सेवर क्षेत्र में 15 पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही नदबई में आठ, बयाना में दो, भुसावर में दो, डीग में एक, कामां में तीन, कुम्हेर में चार, नगर और रूपबास में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं भक्तों के शहरी क्षेत्र में रणजीत नगर, कृष्णा नगर, इंदिरा नगर, गणेश नगर और गोपालगढ़ में कुल छह पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में खुले 5 मास्क बैंक, निःशुल्क होगा वितरण
जिले में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नदबई कस्बे में जहां 23 अगस्त तक सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं. वहीं भरतपुर शहर में भी बाजार खुलने का समय सुबह 10 से 5 तक का रखा गया है. साथ ही भरतपुर शहर में शनिवार और रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में सामने आए कोरोना संक्रमित 17 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,341 पर
गौरतलब है कि भरतपुर में अब तक 58 हजार 161 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से अब तक 3 हजार 384 पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से अब तक 2 हजार 850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि जिले में फिलहाल 469 एक्टिव केस हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर्स पर 218 मरीज और आरबीएम जिला अस्पताल में 41 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 65 मरीजों की मौत हो चुकी है.