ETV Bharat / city

राजस्थान की अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन - Bharatpur News

राजस्थान की अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह ट्रॉफी 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.

Rajasthan Cricket Association, Rajasthan Under 19 Challenger Trophy
भरतपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:36 AM IST

भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित हो रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर के अव्यांश सिंह, हर्ष राज सिंह, चेतन शर्मा और रितिक सिंह का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों का चयन गत वर्ष राज्य स्तरीय अंडर-19 राजसिंह डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता एवं हाल ही में आयोजित की गई दो दिवसीय ओपन चयन ट्रायल प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

पढ़ें- पैरा ओलंपिक में टूटा भारत का सपना, बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर हुए बाहर

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि ओपन चयन ट्रायल के दौरान पूरे राजस्थान से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इनमें से भरतपुर के चार खिलाड़ियों का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन किया गया है. ट्रॉफी के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 8 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इन 8 अलग-अलग टीमों में भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

तिवारी ने बताया कि आरसीए टीम बी में अव्यांश सिंह, आरसीए टीम सी में हर्षराज सिंह, आरसीए टीम डी में चेतन शर्मा और आरसीए एच टीम में रितिक सिंह का चयन किया गया है. यह ट्रॉफी कलर ड्रेस एवं व्हाइट बॉल से 50-50 ओवरों के मैचों के आधार पर आयोजित की जाएगी.

5 साल का सफर

इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले से एक अंडर-19 इंडिया, दो आईपीएल, दस राजस्थान की विभिन्न आयु वर्गों की टीम में और 42 राज्यस्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी में खिलाड़ी खेल चुके हैं.

खिलाड़ियों का परिचय

हर्षराज सिंह : राइट एंड ओपनर बैट्समैन. पूर्व में अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी खेल चुके हैं एवं राज्यस्तरीय अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड में भरतपुर जिले से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

अव्यांश सिंह: राइट एंड ओपनर बैट्समैन. पूर्व में सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी का कैंप कर चुके हैं. अंडर-19 राजस्थान कैम्प कर चुके हैं एवं अंडर-14 राजस्थान की टीम में खेल चुके हैं. साथ ही साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली प्रीवियस प्रीमियर लीग में भी 5 लाख रुपये में खरीदे जा चुके हैं. सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

चेतन शर्मा : राइट आर्म फास्ट बॉलर. पूर्व में अंडर-16 इंडिया कैंप कर चुके हैं और राजस्थान से खेलते हुए अंडर-16 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे भारत में सर्वाधिक विकेट प्राप्त किए थे.

रितिक सिंह : राइट एंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन. गत वर्ष आयोजित हुई राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से खेलते हुए एक शतक और दो अर्धशतक के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और एक दूसरे पदाधिकारियों को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया.

भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित हो रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर के अव्यांश सिंह, हर्ष राज सिंह, चेतन शर्मा और रितिक सिंह का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों का चयन गत वर्ष राज्य स्तरीय अंडर-19 राजसिंह डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता एवं हाल ही में आयोजित की गई दो दिवसीय ओपन चयन ट्रायल प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

पढ़ें- पैरा ओलंपिक में टूटा भारत का सपना, बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर हुए बाहर

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि ओपन चयन ट्रायल के दौरान पूरे राजस्थान से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इनमें से भरतपुर के चार खिलाड़ियों का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन किया गया है. ट्रॉफी के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 8 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इन 8 अलग-अलग टीमों में भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

तिवारी ने बताया कि आरसीए टीम बी में अव्यांश सिंह, आरसीए टीम सी में हर्षराज सिंह, आरसीए टीम डी में चेतन शर्मा और आरसीए एच टीम में रितिक सिंह का चयन किया गया है. यह ट्रॉफी कलर ड्रेस एवं व्हाइट बॉल से 50-50 ओवरों के मैचों के आधार पर आयोजित की जाएगी.

5 साल का सफर

इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले से एक अंडर-19 इंडिया, दो आईपीएल, दस राजस्थान की विभिन्न आयु वर्गों की टीम में और 42 राज्यस्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी में खिलाड़ी खेल चुके हैं.

खिलाड़ियों का परिचय

हर्षराज सिंह : राइट एंड ओपनर बैट्समैन. पूर्व में अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी खेल चुके हैं एवं राज्यस्तरीय अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड में भरतपुर जिले से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

अव्यांश सिंह: राइट एंड ओपनर बैट्समैन. पूर्व में सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी का कैंप कर चुके हैं. अंडर-19 राजस्थान कैम्प कर चुके हैं एवं अंडर-14 राजस्थान की टीम में खेल चुके हैं. साथ ही साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली प्रीवियस प्रीमियर लीग में भी 5 लाख रुपये में खरीदे जा चुके हैं. सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

चेतन शर्मा : राइट आर्म फास्ट बॉलर. पूर्व में अंडर-16 इंडिया कैंप कर चुके हैं और राजस्थान से खेलते हुए अंडर-16 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे भारत में सर्वाधिक विकेट प्राप्त किए थे.

रितिक सिंह : राइट एंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन. गत वर्ष आयोजित हुई राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से खेलते हुए एक शतक और दो अर्धशतक के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और एक दूसरे पदाधिकारियों को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.