भरतपुर. जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. शनिवार को एक ही दिन में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें जनाना अस्पताल का एक चिकित्सक भी शामिल है. वहीं निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल का यह चिकित्सक चिकित्सा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग के संपर्क में भी आया था. ऐसे में शनिवार को डॉ. सुभाष गर्ग होम क्वॉरेंटाइन हो गए. साथ ही जांच के लिए उनका सैंपल भी लिया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में जिले के 30 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 242 पर पहुंच गया है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में भरतपुर शहर के अलावा जिलेभर के अलग-अलग क्षेत्रों के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
चिकित्सा राज्यमंत्री हुए होम क्वॉरेंटाइन
2 दिन पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री जनाना अस्पताल के दौरे पर थे. इसी दौरान जनाना अस्पताल के प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश गर्ग भी उनसे संपर्क में आए, जो शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सक के संपर्क में आने की वजह से चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जयपुर स्थित अपने आवास पर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. साथ ही मेडिकल टीम ने जांच के लिए उनका सैंपल भी लिया.
संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए शनिवार को आदेश जारी कर सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र भरतपुर में कुछ शर्तों के साथ आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगाकर जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लगाई है. बिना कार्य घर से बाहर निकलने वालों पर एवं इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, राजस्थान ऐपिडेमिक डिजीज एक्ट एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दुकान खुलने का समय
- नगर निगम क्षेत्र में दूध की दुकानें सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक
- बाजार की अनुमत अन्य समस्त दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- मदिरा की दुकानें सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
- आटा चक्की की दुकानें प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी
- एलपीजी गैस, पेट्रोल पंप, मेडिकल, हाॅस्पिटल, पानी सप्लाई, एटीएम, ई-मित्र जैसे अति आवश्यक संस्थान, प्रतिष्ठान एवं दुकानों पर समय की कोई पाबंदी नहीं होगी.
- सार्वजनिक एवं सामुदायिक पार्क पूरी तरह बंद रहेंगे.
- डीग- कुम्हेर रोड स्थित फल सब्जी मंडी एवं जामा मस्जिद स्थित फल सब्जी मण्डी पूरी तरह बंद रहेंगी. केवल ठेलों के माध्यम से शहर में घूमते हुए फल और सब्जी सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विक्रय की जा सकेंगी.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में शुक्रवार को कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, जिसके बाद शनिवार को फिर से 30 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 242 पर पहुंच गई है, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और 123 स्वस्थ हो चुके हैं.