ETV Bharat / city

भरतपुर: ऑनलाइन ठगी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन बदमाश गिरफ्तार - bharatpur news

प्रदेश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं भरतपुर के कामां में एक पुलिस कांस्टेबल के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, एक कार, आर्मी कार्ड और कई राज्यों के लोगों के ठगी करने के सबूत बरामद किए हैं.

rajasthan news, bharatpur news
ठगी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:06 AM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठग बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बदमाशों की ओर से जुरहरा थाने के पुलिस कांन्स्टेबल को ही ठगी करने का प्रयास किया गया. जहां कॉन्स्टेबल ने डीएसपी प्रदीप यादव को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद डीएसपी ने सब इस्पेक्टर महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर 5 मोबाइल, एक कार सहित आर्मी कार्ड और अन्य राज्यों के लोगों से की गई ठगी के साक्ष्य बरामद किए हैं.

ठगी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश पर ऑनलाइन ठग बदमाशों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते 19 सितंबर को जुरहरा थाने के कॉन्स्टेबल अजय सिंह को व्हाट्सएप पर डिजायर गाड़ी एक लाख 70 हजार रुपए में बेचने का मैसेज प्राप्त हुआ. जिसके बाद कॉन्स्टेबल से दो हजार रुपए ठग बदमाशों की ओर से अपने खाते में एडवांस ट्रांसफर करा लिए गए.

कॉन्स्टेबल को शक हो गया कि कामां मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही जोरों से चल रहा है. जिसके बाद कॉन्स्टेबल द्वारा अवगत कराया गया. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया. जहां टीम की ओर से जाल बिछाया गया. जहां आरोपी बदमाशों से सौदा तय कर एक लाख 68 हजार रुपए देने और गाड़ी प्राप्त करने के लिए बदमाशों की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचे. तो वहां एक वैगनआर गाड़ी में तीन युवक मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम लोकमान पुत्र सकरु, उम्र 25 साल निवासी समदारा थाना जुरहरा जिला भरतपुर, इकबाल पुत्र इब्राहिम, उम्र 26 वर्ष निवासी सामदीका थाना जुरहरा और अरबाज पुत्र हाफिज, उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को मौके पर दबोच कर उनकी तलाशी ली गई. जिसमें एक युवक के मोबाइल में कॉन्स्टेबल से हुई चैट, ऑनलाइन ठगी से संबंधित समस्त फर्जी दस्तावेज, आर्मी आईडी, गाड़ियों के फोटो, कैंटीन कार्ड, आर्मी पार्सल कार्ड और दो अन्य युवकों के मोबाइल में भी ठगी से संबंधित चैट, फोटो आदि साक्ष्य मिले.

पढ़ें- चिकित्सा राज्य मंत्री का RBM अस्पताल का दौरा, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी अध्यादेश को बताया काला बिल

जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों से मिले 5 मोबाइल, एक वैगनआर गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर के निर्देश पर मामले की जांच अटल बंद थानाधिकारी गंगा सहाय मीणा को सौंपी गई है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठग बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बदमाशों की ओर से जुरहरा थाने के पुलिस कांन्स्टेबल को ही ठगी करने का प्रयास किया गया. जहां कॉन्स्टेबल ने डीएसपी प्रदीप यादव को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद डीएसपी ने सब इस्पेक्टर महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर 5 मोबाइल, एक कार सहित आर्मी कार्ड और अन्य राज्यों के लोगों से की गई ठगी के साक्ष्य बरामद किए हैं.

ठगी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश पर ऑनलाइन ठग बदमाशों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते 19 सितंबर को जुरहरा थाने के कॉन्स्टेबल अजय सिंह को व्हाट्सएप पर डिजायर गाड़ी एक लाख 70 हजार रुपए में बेचने का मैसेज प्राप्त हुआ. जिसके बाद कॉन्स्टेबल से दो हजार रुपए ठग बदमाशों की ओर से अपने खाते में एडवांस ट्रांसफर करा लिए गए.

कॉन्स्टेबल को शक हो गया कि कामां मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही जोरों से चल रहा है. जिसके बाद कॉन्स्टेबल द्वारा अवगत कराया गया. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया. जहां टीम की ओर से जाल बिछाया गया. जहां आरोपी बदमाशों से सौदा तय कर एक लाख 68 हजार रुपए देने और गाड़ी प्राप्त करने के लिए बदमाशों की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचे. तो वहां एक वैगनआर गाड़ी में तीन युवक मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम लोकमान पुत्र सकरु, उम्र 25 साल निवासी समदारा थाना जुरहरा जिला भरतपुर, इकबाल पुत्र इब्राहिम, उम्र 26 वर्ष निवासी सामदीका थाना जुरहरा और अरबाज पुत्र हाफिज, उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को मौके पर दबोच कर उनकी तलाशी ली गई. जिसमें एक युवक के मोबाइल में कॉन्स्टेबल से हुई चैट, ऑनलाइन ठगी से संबंधित समस्त फर्जी दस्तावेज, आर्मी आईडी, गाड़ियों के फोटो, कैंटीन कार्ड, आर्मी पार्सल कार्ड और दो अन्य युवकों के मोबाइल में भी ठगी से संबंधित चैट, फोटो आदि साक्ष्य मिले.

पढ़ें- चिकित्सा राज्य मंत्री का RBM अस्पताल का दौरा, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी अध्यादेश को बताया काला बिल

जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों से मिले 5 मोबाइल, एक वैगनआर गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर के निर्देश पर मामले की जांच अटल बंद थानाधिकारी गंगा सहाय मीणा को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.