कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठग बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बदमाशों की ओर से जुरहरा थाने के पुलिस कांन्स्टेबल को ही ठगी करने का प्रयास किया गया. जहां कॉन्स्टेबल ने डीएसपी प्रदीप यादव को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद डीएसपी ने सब इस्पेक्टर महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर 5 मोबाइल, एक कार सहित आर्मी कार्ड और अन्य राज्यों के लोगों से की गई ठगी के साक्ष्य बरामद किए हैं.
डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश पर ऑनलाइन ठग बदमाशों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते 19 सितंबर को जुरहरा थाने के कॉन्स्टेबल अजय सिंह को व्हाट्सएप पर डिजायर गाड़ी एक लाख 70 हजार रुपए में बेचने का मैसेज प्राप्त हुआ. जिसके बाद कॉन्स्टेबल से दो हजार रुपए ठग बदमाशों की ओर से अपने खाते में एडवांस ट्रांसफर करा लिए गए.
कॉन्स्टेबल को शक हो गया कि कामां मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही जोरों से चल रहा है. जिसके बाद कॉन्स्टेबल द्वारा अवगत कराया गया. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया. जहां टीम की ओर से जाल बिछाया गया. जहां आरोपी बदमाशों से सौदा तय कर एक लाख 68 हजार रुपए देने और गाड़ी प्राप्त करने के लिए बदमाशों की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचे. तो वहां एक वैगनआर गाड़ी में तीन युवक मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम लोकमान पुत्र सकरु, उम्र 25 साल निवासी समदारा थाना जुरहरा जिला भरतपुर, इकबाल पुत्र इब्राहिम, उम्र 26 वर्ष निवासी सामदीका थाना जुरहरा और अरबाज पुत्र हाफिज, उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को मौके पर दबोच कर उनकी तलाशी ली गई. जिसमें एक युवक के मोबाइल में कॉन्स्टेबल से हुई चैट, ऑनलाइन ठगी से संबंधित समस्त फर्जी दस्तावेज, आर्मी आईडी, गाड़ियों के फोटो, कैंटीन कार्ड, आर्मी पार्सल कार्ड और दो अन्य युवकों के मोबाइल में भी ठगी से संबंधित चैट, फोटो आदि साक्ष्य मिले.
जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों से मिले 5 मोबाइल, एक वैगनआर गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर के निर्देश पर मामले की जांच अटल बंद थानाधिकारी गंगा सहाय मीणा को सौंपी गई है.