भरतपुर. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा और बजट घोषणा के कार्यों को प्राथमिकता से तय समय में पूरा कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने दिए ये जरूरी निर्देश
⦁ आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक को नदबई, पहाड़ी और नगर में 25-25 लाख की लागत से स्वीकृत इनडोर स्टेडियम को अलवर मॉडल के आधार पर बनाएं.
⦁ संवेदकों द्वारा बंद किये गये निर्माण कार्यों को पुनः शुरू कराएं. अन्यथा ऐसे संवेदकों को नोटिस जारी किये जाएं.
⦁ अधीक्षण अभियंता को लम्बित कार्यों और नॉन स्टार्टिंग वर्कों की स्वीकृति दिनांक और कारणों सहित सूची तैयार कर भिजवाने के निर्देश
⦁ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश ताकि श्रमिकों को रोजगार मिल सके और महामारी समयावधि में गरीबों को आर्थिक संबल दिया जा सके.
कॉलेज के लिए भूमि का आवंटन, जल्द शुरू होगा काम
अधीक्षण अभियंता चंदन सिंह ने बताया कि नगर एवं कामां महाविद्यालयों के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है. निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा.
87 करोड़ की लागत से 250 बैड का अस्पताल
आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक ने बताया कि भरतपुर मुख्यालय के लिए 87 करोड़ की लागत से 250 बेड के नवीन चिकित्सालय भवन निर्माण का तकमीना और डिजाइन स्वीकृति के लिए चिकित्सा विभाग को भिजवा दिया गया है.
सड़कें खराब होने से आमजन परेशान
अधिशाषी अभियंता भरतपुर अमरचंद मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चंबल परियोजना द्वारा बिना अनुमति के डाली जा रही पाइपलाइन के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. उनकी मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है. जिससे आमजन को परेशानी हो रही है.