भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा की 24 सीटें स्वीकृत की है. इन सीटों के उपलब्ध होने के बाद आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालय को और अधिक चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे. साथ ही आरबीएम जिला अस्पताल में तीन सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है.
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि मेडीकल कॉलेज को दो वर्षीय एनेस्थिसिया, फैमली मेडीसन, ऑफ ओस्टेट्रिक्स एंड गायनोलोजी, पिडियाट्रिक्स एवं ट्यूबरोक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज में 4-4 सीटें स्वीकृत हुई हैं. इसी प्रकार ऑप्थोमोलोजी एवं ईएनटी में 2-2 सीटें स्वीकृत की गई हैं. इन सीटों पर अध्ययन करने वाले चिकित्सक आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालय में कार्य करेंगे. इससे इन दो चिकित्सालयों को पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे.
पढ़ें: जिस सड़क पर ऊंट गाड़ी या ट्रैक्टर दौड़ते थे वहां अब सेना के फाइटर प्लेन उतरेंगेः राजनाथ सिंह
साथ ही भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में तीन सुपर स्पेशलिस्ट सेवाएं शीघ्र शुरू होंगी. इसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है. नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ की नियुक्ति भी शीघ्र जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से पेश बजट में भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में 4 सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों की नियुक्ति की घोषणा की थी.