भरतपुर. जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को भी यहां कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1453 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, जिले में गुरुवार को 22 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गुरुवार को संक्रमित मिले इन 22 लोगों में नदबई, रूपवास और सेवर क्षेत्र के 4-4 पॉजिटिव मरीज और कुम्हेर के 2 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. साथ ही भरतपुर शहरी क्षेत्र में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 8 लोगों की पुष्टि हुई है. जिनमें से कृष्णा नगर, यदुराज नगर, शिव नगर और सुभाष नगर के लोग शामिल हैं.
वहीं, जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जागरूकता अभियान की प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन और प्रदर्शन किया. साथ ही अभियान के तहत राज्य सरकार की ओर से आए कोरोना जागरूकता रथ से जिले के प्रत्येक खंड पर जाकर अधिकारी आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. जिसमें लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंः राजस्थान में फिर बर्बरता, नागौर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
इसके अलावा डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1 हजार 453 मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 1 हजार 83 मरीजों को स्वस्थ होने पर उनके घर भेज दिया गया है. जबकि कोरोना केयर सेंटर में 113 और आरबीएम अस्पताल में 40 मरीजों का उपचार चल रहा है.