भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद तम्बाकू उत्पादों की कालाबाजारी की शिकायतें बढ़ने लगी हैं. सोमवार को कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर प्रशासन की ओर से बयाना कस्बा के बाजार में 13 दुकानों को सील किया गया. वहीं रुदावल कस्बा में कालाबाजारी करते पाए जाने पर एक दुकान सील की गई.
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन के तहत सोमवार को बयाना प्रशासन ने बाजार में खुल रही दुकानों की जांच की जिसमें कई दुकानें कोविड गाइडलाइन के खिलाफ संचालित होती हुई पाई गई. ऐसे में बयाना प्रशासन ने नियम के खिलाफ संचालित मिली दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई, जिसमें बयाना के बाजार में मुकेश चित्रशाला, अशोक स्टोन ट्रेड्स, नवीन मोटर्स, अनिल मोबाइल, किसान इलेक्ट्रिक वर्क, वेहु ऑटो वर्क, अग्रसेन बर्तन भंडार, मंगल मैचिंग सेंटर दीपक लेडीज टेलर गोपाल राम सोनी आदि 13 दुकानों को 3 मई 2021 तक के लिए सील कर दिया गया.
वहीं रुदावल कस्बा में भी खाद्य उत्पादों और तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी करने पर एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले भर में खाद्य उत्पादों की कालाबाजारी को सख्ती से रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही कहीं पर शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- शादी रुकवाने के लिए जीजा ने साली के साथ किया Rape, वायरल कर दिए अश्लील फोटो-वीडियो
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जल्द ही चले वासियों के लिए इस तरह की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया जाएगा. जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकता है.