अलवर. जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के पहेल गांव में मंगलवार रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद परिजनों ने उसे मुंडावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय लिए रेफर कर दिया. लेकिन, सामान्य चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने इलाज के कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, युवक के जहरीला पदार्थ खाने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुमार खेती करता था और कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसका एक बेटा भी है. मृतक के पिता का भी कुछ साल पहले निधन हो चुका है.
पढ़ें: कोटा: 8 महीने से फरार 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुंडावर थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने बताया कि पहेल गांव का रहने वाले राहुल कुमार (उम्र- 22 साल, जाति-जाट) ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था. परिजनों को जैसे ही पता लगा तो वो उसे गंभीर हालत में मंडावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. सामान्य चिकित्सालय में पहुंचने के बाद इलाज शुरू हुआ, लेकिन इलाज के कुछ देर बाद ही डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पोस्टमॉर्टम करवाकर मामले की जांच की जा रही है.