अलवर. शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Youth Died in Alwar) गई. युवक जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था और अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए अलवर आया हुआ था. दोस्तों ने रात को शराब पार्टी की और सो गए. सुबह युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. युवक के दोस्त ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
रात में की थी शराब पार्टी: अरावली विहार थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक दिलशान उमर (27) निवासी शाहपुरा जयपुर का रहने वाला है. वो एक प्राइवेट बैंक में फाइनेंस का काम करता था. दिलशान अलवर के नयाबास क्षेत्र में रहने वाले धर्म सिंह मीणा के पास अलवर घूमने के लिए आया था. जहां पर रात को खाना खाया और शराब पार्टी की. उसके बाद वो सो गए. सुबह जब दिलशान के दोस्त ने उसको उठाया तो वो नहीं उठा और मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद उसके दोस्तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को अभी मौत के कारण का पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: कोटा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी. परिजन अलवर पहुंच चुके हैं. लेकिन अभी परिजनों की तरफ से भी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. ऐसे में पुलिस प्राथमिक तौर पर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मौते के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है.