अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली दरवाजा के बाहर एक युवक ने सोमवार रात अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. परिजनों द्वारा इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां मंगलवार दोपहर को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक भोलाराम ने बताया कि मृतक अविनाश जाटव निवासी दिल्ली दरवाजा गंगा मंदिर का रहने वाला था. उसने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कोई शक सुबा जाहिर नहीं किया है. मृतक अविनाश जाटव की शादी एक साल पहले ही हुई थी और वह मजदूरी का कार्य करता था.
यह भी पढ़ें- कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा
मृतक अविनाश रात को एक शादी समारोह में गया था. उसके साथ गए दोस्तों ने बताया कि उसने शादी में जमकर डांस भी किया और अपने घर लौटा और उसने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मंगलवार सुबह जब उसको परिवार के सदस्य जगाने के लिए गए, तब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटका मिला, जिसका संबंधित थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.