ETV Bharat / city

अलवर : चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, लैपटॉप बरामद

अलवर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लैपटॉप बरामद किया है. वहीं सवाई माधोपुर में एक दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है.

arrested for theft in alwar, alwar action on theft
चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:17 PM IST

अलवर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने मीणा पाड़ी लड्डू खास मोहल्ले में लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी किया हुआ लैपटॉप भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और इससे पूछताछ की जा रही है कि इसके साथ और कौन-कौन चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी से पूछताछ में और भी चोरी की घटनाओं के खुलासे होने की संभावना है.

अलवर शहर के कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि अरविंद कुमार निवासी मीणा पाली लड्डू खास मोहल्ले ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अगस्त 2020 को उसके घर से लैपटॉप एप्पल कंपनी का सहित अन्य सामान चोरी हो गया. इसके अलावा छत पर कबूतर भी पाल रखे थे. चोर उनको भी चोरी कर ले गया. जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी द्वारा चोरी करने के बाद से ही लैपटॉप को चालू नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में सैकड़ों कौवों की मौत, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

आरोपी द्वारा लैपटॉप को जब चालू किया गया, तो लैपटॉप की लोकेशन के आधार पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची और जिस पर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी दुर्गा प्रसाद उर्फ कालू निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया हुआ लैपटॉप बरामद कर लिया है.

सवाई माधोपुर में दुकान में चोरी...

सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी कस्बे में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार रात को भी चोर एक दुकान को निशाना बना कर लैपटॉप, एलसीडी और नगदी चुरा कर ले गए. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है. यहां खाद-बीज की बिक्री होती है. सूचना पर पुलिस गंगापुरसिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

अलवर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने मीणा पाड़ी लड्डू खास मोहल्ले में लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी किया हुआ लैपटॉप भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और इससे पूछताछ की जा रही है कि इसके साथ और कौन-कौन चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी से पूछताछ में और भी चोरी की घटनाओं के खुलासे होने की संभावना है.

अलवर शहर के कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि अरविंद कुमार निवासी मीणा पाली लड्डू खास मोहल्ले ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अगस्त 2020 को उसके घर से लैपटॉप एप्पल कंपनी का सहित अन्य सामान चोरी हो गया. इसके अलावा छत पर कबूतर भी पाल रखे थे. चोर उनको भी चोरी कर ले गया. जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी द्वारा चोरी करने के बाद से ही लैपटॉप को चालू नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में सैकड़ों कौवों की मौत, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

आरोपी द्वारा लैपटॉप को जब चालू किया गया, तो लैपटॉप की लोकेशन के आधार पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची और जिस पर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी दुर्गा प्रसाद उर्फ कालू निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया हुआ लैपटॉप बरामद कर लिया है.

सवाई माधोपुर में दुकान में चोरी...

सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी कस्बे में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार रात को भी चोर एक दुकान को निशाना बना कर लैपटॉप, एलसीडी और नगदी चुरा कर ले गए. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है. यहां खाद-बीज की बिक्री होती है. सूचना पर पुलिस गंगापुरसिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.