अलवर. जिले के एनईबी थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक नाबालिक लड़की को भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक नाबालिग को भगा कर दिल्ली ले गया और वहां उसके साथ रहने लगा. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस डीएसपी टीम के अथक प्रयासों के बाद इसे दिल्ली से दस्तयाब किया गया, जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
शहर के एनईबी थाना पुलिस के थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि 17 मार्च 2020 को थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया. इस पर पुलिस ने 157/20, अंडर सेक्शन 363, अंडर सेक्शन 366, अंडर सेक्शन 376 के साथ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू की.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुखबिर से सूचना मिली कि युवक दिल्ली में नाबालिग के साथ रह रहा है. जानकारी मिलते ही एनईबी थाना पुलिस और डीएसपी की टीम दिल्ली रवाना हुई और मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंची. लेकिन युवक को पुलिस की सूचना लग गई थी और वह उस स्थान से फरार हो गया था, लेकिन इस मामले में एनईबी थाना पुलिस और डीएसपी की टीम के अथक प्रयासों से आरोपी को दिल्ली से दस्तयाब कर लिया है.