ETV Bharat / city

दुनिया के नामी रेसलर द ग्रेट खली आज आएंगे अलवर - khali video viral

WWE जैसी फाइटिंग में हिस्सा लेने वाले देश के एकमात्र रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) आज राजस्थान के अलवर शहर (Alwar) में पहुंचेंगे. खली रेसलर के तौर पर दुनियाभर में मशहूर हैं. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले खली रविवार को अलवर में एक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. खली ने एक वीडियो जारी कर यह संदेश दिया है.

खली 29 अगस्त को आएंगे अलवर
खली 29 अगस्त को आएंगे अलवर
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 8:51 AM IST

अलवर. रविवार 29 अगस्त को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में महारानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट एकेडमी (Maharani Laxmibai Martial Arts Academy) की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में द ग्रेट खली (WWE Fighting Wrestler Khali) शिरकत करेंगे. खुद खली ने वीडियो (khali video viral) के माध्यम से यह जानकारी साझा की.

अलवर में होने वाले सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में देश के रेसलर द ग्रेट खली (Wrestler Khali) के आने की जानकारी आयोजकों ने भी दी है. जबकि खुद खली ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें उन्होंने 29 अगस्त को अलवर आने की जानकारी दी है.

खली ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

पढ़ें- डाकू करणाराम : अफगानी लड़की के इश्क में बना नड़ गायक...तत्कालीन राष्ट्रपति ने सजा माफ की, बदला लेने सिर काटकर पाकिस्तान भागे हत्यारे

वीडियो के माध्यम से खली ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए अलवर आने की बात कही है. खली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. दरसअल रेसलर खली पहली बार अलवर आ रहे हैं. ऐसे में मार्शल आर्ट व अन्य खिलाड़ियों में भी इसको लेकर खासा जोश है. इसके अलावा अलवर के लोगों में भी खली को देखने को लेकर उत्सुकता है.

अलवर. रविवार 29 अगस्त को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में महारानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट एकेडमी (Maharani Laxmibai Martial Arts Academy) की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में द ग्रेट खली (WWE Fighting Wrestler Khali) शिरकत करेंगे. खुद खली ने वीडियो (khali video viral) के माध्यम से यह जानकारी साझा की.

अलवर में होने वाले सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में देश के रेसलर द ग्रेट खली (Wrestler Khali) के आने की जानकारी आयोजकों ने भी दी है. जबकि खुद खली ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें उन्होंने 29 अगस्त को अलवर आने की जानकारी दी है.

खली ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

पढ़ें- डाकू करणाराम : अफगानी लड़की के इश्क में बना नड़ गायक...तत्कालीन राष्ट्रपति ने सजा माफ की, बदला लेने सिर काटकर पाकिस्तान भागे हत्यारे

वीडियो के माध्यम से खली ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए अलवर आने की बात कही है. खली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. दरसअल रेसलर खली पहली बार अलवर आ रहे हैं. ऐसे में मार्शल आर्ट व अन्य खिलाड़ियों में भी इसको लेकर खासा जोश है. इसके अलावा अलवर के लोगों में भी खली को देखने को लेकर उत्सुकता है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.