ETV Bharat / city

Assault On Workers In Ramgarh: जहरीली गैस छोड़ने से मना करने पर फैक्ट्री मालिक की मनमानी, गुंडे बुलाकर मजदूरों पर कराया जानलेवा हमला - जहरीली गैस छोड़ने से मना करने पर फैक्ट्री मालिक की मनमानी

अलवर के रामगढ़ में एक फैक्ट्री मालिक की मनमानी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां उसने पास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की आवाज को खामोश करने के लिए गुंडों का सहारा (Workers Beaten up By Factory Owner Goons in Ramgarh) लिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला!

Assault On Workers In Ramgarh
फैक्ट्री मालिक ने प्रतिद्वंदी के मजदूरों को पिटवाया
author img

By

Published : May 31, 2022, 11:15 AM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ स्थित मत्स्य उद्योग नगर में एक केमिकल फैक्ट्री के मालिक को बगल की फैक्ट्री मजदूरों की शिकायत बर्दाश्त नहीं हुई. खुन्नस निकालने के लिए उसने किराए के गुंडों का सहारा लिया और मजदूरों को उनके कार्यक्षेत्र में घुसकर (Assault On Workers In Ramgarh) पिटवाया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हमले के बाद मजदूरों ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

क्या है मामला?: दरअसल, ये इलाका फैक्ट्री जोन (Chemical Factory In Ramgarh) में आता है. यहीं पर प्लास्टी सर्च के बगल में ही श्री केड फैक्टरी मौजूद है. आरोप है कि प्लास्टी सर्च नियमों को ताक पर रख कर फैक्ट्री का संचालन करता है. चूंकि नियमों का पालन नहीं किया जाता इससे श्रमिकों को भी दिक्कत होती है. खामियाजा पास की फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को भी भुगतना पड़ रहा है. आए दिन हानिकारक केमिकल की वजह से उनकी तबियत खराब हो जाती है. सेहत का हवाला देकर ही मजदूरों ने प्लास्टी सर्च के मालिक से जहरीली गैस का सही इंतजाम करने की गुहार लगाई.

पढ़ें-Fire in chemical factory: कोटा के इंडस्ट्रियल एरिया की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

रास नहीं आई सलाह: मजदूरों की सलाह प्लास्टी सर्च के मालिक को रास नहीं आई और उन्होंने अपने अंदाज में इसका हल निकाल लिया. किराए के गुंडों का सहारा लिया. प्रतिद्वंदी फैक्ट्री में भेजा और शिकायत करने गए मजदूरों को पिटवा दिया. सीसीटीवी कैमरे में 30-40 गुंडों की वारदात कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे गुंडों की पूरी टोली हाथ में डंडे और सरिए लेकर फैक्ट्री में एंटर कर रही है. कथित तौर पर इन्होंने मजदूरों पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे 2 मजदूरों को काफी चोट आई इनके हाथ पैर में फ्रैक्चर भी हो गया. कई मजदूरों ने छुपकर अपनी जान बचाई.

पुलिस ने दिया आश्वासन: औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ में हुई इस वारदात के खिलाफ फैक्ट्री प्रबन्धक और मजदूर श्रमिकों की और से उद्योग नगर थाना पुलिस में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. निरीक्षण करने पहुंचे उद्योग नगर थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

अलवर. जिले के रामगढ़ स्थित मत्स्य उद्योग नगर में एक केमिकल फैक्ट्री के मालिक को बगल की फैक्ट्री मजदूरों की शिकायत बर्दाश्त नहीं हुई. खुन्नस निकालने के लिए उसने किराए के गुंडों का सहारा लिया और मजदूरों को उनके कार्यक्षेत्र में घुसकर (Assault On Workers In Ramgarh) पिटवाया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हमले के बाद मजदूरों ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

क्या है मामला?: दरअसल, ये इलाका फैक्ट्री जोन (Chemical Factory In Ramgarh) में आता है. यहीं पर प्लास्टी सर्च के बगल में ही श्री केड फैक्टरी मौजूद है. आरोप है कि प्लास्टी सर्च नियमों को ताक पर रख कर फैक्ट्री का संचालन करता है. चूंकि नियमों का पालन नहीं किया जाता इससे श्रमिकों को भी दिक्कत होती है. खामियाजा पास की फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को भी भुगतना पड़ रहा है. आए दिन हानिकारक केमिकल की वजह से उनकी तबियत खराब हो जाती है. सेहत का हवाला देकर ही मजदूरों ने प्लास्टी सर्च के मालिक से जहरीली गैस का सही इंतजाम करने की गुहार लगाई.

पढ़ें-Fire in chemical factory: कोटा के इंडस्ट्रियल एरिया की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

रास नहीं आई सलाह: मजदूरों की सलाह प्लास्टी सर्च के मालिक को रास नहीं आई और उन्होंने अपने अंदाज में इसका हल निकाल लिया. किराए के गुंडों का सहारा लिया. प्रतिद्वंदी फैक्ट्री में भेजा और शिकायत करने गए मजदूरों को पिटवा दिया. सीसीटीवी कैमरे में 30-40 गुंडों की वारदात कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे गुंडों की पूरी टोली हाथ में डंडे और सरिए लेकर फैक्ट्री में एंटर कर रही है. कथित तौर पर इन्होंने मजदूरों पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे 2 मजदूरों को काफी चोट आई इनके हाथ पैर में फ्रैक्चर भी हो गया. कई मजदूरों ने छुपकर अपनी जान बचाई.

पुलिस ने दिया आश्वासन: औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ में हुई इस वारदात के खिलाफ फैक्ट्री प्रबन्धक और मजदूर श्रमिकों की और से उद्योग नगर थाना पुलिस में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. निरीक्षण करने पहुंचे उद्योग नगर थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.