अलवर. जिले में बुधवार को डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों का कार्य बहिष्कार पांचवे दिन भी जारी रहा. डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार की वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बता दें कि अलवर जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल की वजह से इमरजेंसी में मरीजों की लंबी लाइनों में लगना पड़ा. कार्य बहिष्कार की वजह से दूरदराज से आने पर मरीजों को परेशानी हो रही है.
वहीं, बुधवार की शाम को 5 बजे डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की ओर से आईएमए हॉल में शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. जानकारी के अनुसार डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी अलवर आएंगे और उसके बाद कल 3 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में एटीएम उखाड़कर करीब 12 लाख रुपए की लूट
गौरतलब है कि गीतानंद शिशु अस्पताल में बच्चे के झुलसने से मौत के बाद लापरवाही के आरोप में दो डॉक्टरों सहित छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. जिनको बहाल करने की मांग को लेकर अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का कार्य बहिष्कार जारी है. सरकार की ओर से मांग नहीं मानने पर बुधवार की शाम को 5 बजे डॉक्टर नर्सिंग कर्मियों की ओर से आईएमए हॉल से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा.