अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात ग्राम ठेकड़ा में एक ही परिवार की श्यामलाती बोरिंग से पानी भरने के विवाद को लेकर मारपीट में 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे परिजनों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रकरण की रिपोर्ट मृत महिला के पुत्र शेहरुन ने दर्ज कराई है. पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार शाम करीब 5 बजे पीड़ित के चाचा गोर खान और उनके लड़के काला, फकरु और उनके परिवारजन उनके यहां आए थे. विवाद बोरिंग से पानी भरने को लेकर था. इन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और वापस चले गए.
रात को 11 बजे ये लोग फिर आए और उनकी मां, जो दरवाजे के पास हो रही थी, उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिवार जन महिला को लेकर तुरंत सामान्य चिकित्सालय आए, जहां उसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. मृतिका का नाम सुहानी पत्नी सुभान खान उम्र 50 वर्ष बताया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.