अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. यहां, सब्जी का काम करने वाले लोगों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाल ही में अलवर शहर में पॉजिटिव मिला व्यक्ति भी सब्जी बेचने का काम करता था. इसके अलावा भिवाड़ी में भी दो सब्जी व्यापारी कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं.
अलवर में सब्जी का काम करने वाले और सब्जी व्यापारी लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं. हाल ही में शहर में अटा मंदिर के पीछे इंदिरा कॉलोनी निवासी 45 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. ये व्यक्ति एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर है और खाली समय में ई-रिक्शा चलाता है. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान वो सब्जी मंडी से सब्जी लाकर सब्जी बेचने लगा था. करीब दो महीने तक उसने शहर के विभिन्न कॉलोनियों में सब्जी बेचने का काम किया था. इसके अलावा अलवर से दिल्ली, मेरठ और अन्य मंडियों में सब्जी ले जाने वाले चार लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं, जिले में सब्जी का काम करने वाले दो लोग पॉजिटिव आए थे. इसमें खेत में काम करने वाली एक महिला भी शामिल है.
पढ़ेंः कोरोना मामलों में देश की स्थिति चिंताजनक : सीएम गहलोत
दिल्ली की आजादपुर मंडी और अन्य मंडियों में सब्जी ले कर जाने वाले चालकों के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने जिले में सब्जी का काम करने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे थे. इसके अलावा रेंडम सैंपल लेकर भी उनकी जांच कराई गई थी. इसके अलावा जिले में अब तक जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें 10 साल तक के 4.59 प्रतिशत, 10 से 20 साल तक के 13.80 प्रतिशत, 21 से 30 उम्र में 28.73 प्रतिशत, 31 से 40 साल तक के 28.73 प्रतिशत, 41 से 50 साल के 12.64 प्रतिशत और 50 साल से अधिक उम्र के 11.49 प्रतिशत लोग हैं.
जिले में युवा सर्वाधिक कोरोना के शिकार हुए हैं. संक्रमित हुए लोगों में से 75.84 प्रतिशत लोगों की उम्र 40 साल या उससे कम हैं. जबकि, कोरोना को लेकर हाई रिस्क ग्रुप में शामिल 50 से अधिक साल की उम्र के लोगों में कोरोना वायरस मात्र 11.49 प्रतिशत रहा है. साथ ही जिले में 7 से 45 साल तक की उम्र के लोगों की संख्या 12 रही है. जबकि 60 से 62 साल की दो महिलाएं संक्रमित हुई हैं.