ETV Bharat / city

अलवर में लैब शुरू होने के बाद जल्द ही किट से शुरू होगी कोविड मरीजों की जांच

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:31 PM IST

अलवर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3963 पहुंच चुकी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिले में कोरोना जांच लैब शुरू होने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही किट का उपयोग भी होने लगेगा.

Use of kit for corona examination,  Corona Testing Lab in alwar
अलवर में जल्द किट से शुरू होगी कोविड मरीजों की जांच

अलवर. जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के बाद अलवर कोरोना का एपिसेंटर बन चुका है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के आस-पास पहुंच चुकी है. ऐसे में बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से शहरी क्षेत्र में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

जल्द किट से शुरू होगी कोविड मरीजों की जांच

इसके अलावा कई सख्त कदम भी प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे हैं. जिले में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है. इसमें 200 बेड लॉट्स अस्पताल और 300 बेड ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में है. लगातार मिल रहे संक्रमितों का कॉविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- चूरू: तीन दिन में मिले कोरोना के 56 नए रोगी, 530 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं, प्रशासन की तरफ से आइसोलेशन का पालन नहीं करने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. सेंटर का खर्चा प्रतिदिन के हिसाब से मरीज से वसूला जाएगा. इसके अलावा कुछ लोगों को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया है. जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा अलवर में प्रशासन कोरोना के मुकाबले के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

प्रशासन की तरफ से सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को बेहतर इलाज मिले साथ ही जिले में कोरोना का प्रभाव कम हो सके. उन्होंने कहा कि अभी अलवर की जांच लैब में प्रतिदिन 200 मरीजों की जांच हो रही है. लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढ़ जाएगी.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

एसएमएस अस्पताल में लैब के अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में जल्द ही किट से जांच शुरू की जाएगी. इसके अलावा अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री कर दिया गया है. पुराने कुछ मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी. इसके अलावा नए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है.

अलवर. जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के बाद अलवर कोरोना का एपिसेंटर बन चुका है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के आस-पास पहुंच चुकी है. ऐसे में बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से शहरी क्षेत्र में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

जल्द किट से शुरू होगी कोविड मरीजों की जांच

इसके अलावा कई सख्त कदम भी प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे हैं. जिले में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है. इसमें 200 बेड लॉट्स अस्पताल और 300 बेड ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में है. लगातार मिल रहे संक्रमितों का कॉविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- चूरू: तीन दिन में मिले कोरोना के 56 नए रोगी, 530 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं, प्रशासन की तरफ से आइसोलेशन का पालन नहीं करने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. सेंटर का खर्चा प्रतिदिन के हिसाब से मरीज से वसूला जाएगा. इसके अलावा कुछ लोगों को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया है. जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा अलवर में प्रशासन कोरोना के मुकाबले के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

प्रशासन की तरफ से सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को बेहतर इलाज मिले साथ ही जिले में कोरोना का प्रभाव कम हो सके. उन्होंने कहा कि अभी अलवर की जांच लैब में प्रतिदिन 200 मरीजों की जांच हो रही है. लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढ़ जाएगी.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

एसएमएस अस्पताल में लैब के अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में जल्द ही किट से जांच शुरू की जाएगी. इसके अलावा अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री कर दिया गया है. पुराने कुछ मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी. इसके अलावा नए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.