अलवर. जिले के सोनावा मोहल्ले में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि, आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और सभी लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी.
वहीं, सोनावा मोहल्ले में रहने वाले धन सिंह शेखावत ने बताया कि उनके भांजे नरेश की बाइक पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी हुई थी. शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने उसमें आग लगा दी. जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और सभी लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी.
धन सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले ही यह बाइक खरीदी थी. किसी ने द्वेष भावना रखते हुए इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी से मोहल्ले में कोई विवाद नहीं है. इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि बाइक में किस ने आग लगाई है. उन्होंने कहा कि मोहल्ले में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः अलवर के 22 बड़े बांधों में से 6 बांधों में आया पानी...बारिश से किसानों को मिली राहत
वहीं, घटना के बाद से लगातार लोग डरे हुए हैं. मोहल्ले में तनाव का माहौल है. लोगों ने कहा कि पहले भी कई वाहनों के शीशे टूट चुके हैं और तोड़फोड़ हो चुकी है. लेकिन, पुलिस की तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए लगातार इस तरह की घटनाएं जारी हैं. लोगों ने कहा कि सभी के वाहन घर के बाहर खड़े रहते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में और घटनाएं हो सकती हैं.
बहरहाल, मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि आपसी विवाद के चलते अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.