अलवर. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यूआईटी की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है. मुख्य रूप से तीन स्कीम थी. साकेत, अरावली और एमआईए. इन तीनों योजनाओं के लिए जमीन ली जाएगी. जो इस योजना के तहत करीब 13 सौ बीघा जमीन है. सरकार को लैंड फॉर लैंड का प्रपोजल भेज दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह हमारा सबसे महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में हुआ है. इसके अलावा 200 फुट रोड योजना, सूर्य नगर में विद्युतीकरण के कार्य भी कराए जाएंगे. इसके अलावा शहर के शिवाजी पार्क में गड्ढे वाले पार्क, विजयनगर जागृति पार्क, हसन का डी ब्लॉक व सेंट्रल पार्क, सूर्य नगर डी ब्लॉक के पार्क में जिम लगाने के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए हैं.
पढ़ें- दरा अभयारण्य में एलिवेटेड रोड बन सकता है तो सरिस्का में क्यों नहीं : विधायक कांति प्रसाद
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम के सामने मुख्य सड़क के दोनों और करीब 33 लाख रुपए की लागत से पौधों को लगाये जाएंगे. वहीं जिले में अप्रैल माह में होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार सेना भर्ती इंदिरा गांधी स्टेडियम की जगह मीणा पूरा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में संपन्न होगी. जिसके लिए यूआईटी की ओर से सीसीटीवी, टेंट, बेरिकेटिंग व बिजली सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी.
जिला कलेक्टर ने कहा कि यूआईटी की मीटिंग अब आगे से रेगुलर की जाएगी. जिससे विकास कार्यों को रफ्तार मिल सके. बैठक में न्याय सचिव आर्तिका शुक्ला, जितेंद्र नरूका, राज सिंह यादव, तैयब खान, पीके जैन, एके धींगरा, लक्ष्मण राठौर सहित न्यास के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.