ETV Bharat / city

पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग: नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले UP निवासी 2 युवक गिरफ्तार - Offensive photo of minor

अलवर में महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले दो युवकों को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित खैरागढ़ से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को इन्हें न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल बरामद किए हैं. इनमें बालिका की आपत्तिजनक फोटो मिली है.

क्राइम इन अलवर  alwar crime  crime in alwar  पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग  UP resident 2 youth arrested  Photo threatens to go viral  Offensive photo of minor  friendship and blackmailing
पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:55 PM IST

अलवर. महिला थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आगरा के रहने वाले हैं. 24 मई 2021 को एक नाबालिग लड़की के पिता ने महिला थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की को एक लड़का मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए डरा धमका रहा है. उसने स्वयं को आगरा के पास का होना बताया है. उसने लड़की की आपत्तिजनक फोटो मंगवा ली और अपने व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है. इससे मेरी लड़की काफी डरी हुई है. मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या

महिला थानाधिकारी चौथमल ने बताया, एक पिता ने अपनी लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में आगरा के रहने वाले लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्जकर टीम गठित की और डीएसटी टीम को खेरागढ़ आगरा भेजा गया. जहां से उत्तर प्रदेश निवासी विनोद मित्तल और दिनेश कुशवाह को हिरासत में लिया गया. पुलिस जांच में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें: बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

कोर्ट से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आपत्तिजनक फोटो भेजने में पर्याप्त मोबाइल को जब्त किया है. इसमें पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो पाई गई. पुलिस ने बताया, आरोपी नाबालिग लड़की को कॉल कर डरा धमका कर उसकी आपत्तिजनक फोटो मंगवा लिए. उसके बाद दोस्ती करने और आपत्तिजनक फोटो भेजने की कहने लगे. ऐसा नहीं करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी गई.

अलवर. महिला थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आगरा के रहने वाले हैं. 24 मई 2021 को एक नाबालिग लड़की के पिता ने महिला थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की को एक लड़का मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए डरा धमका रहा है. उसने स्वयं को आगरा के पास का होना बताया है. उसने लड़की की आपत्तिजनक फोटो मंगवा ली और अपने व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है. इससे मेरी लड़की काफी डरी हुई है. मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या

महिला थानाधिकारी चौथमल ने बताया, एक पिता ने अपनी लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में आगरा के रहने वाले लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्जकर टीम गठित की और डीएसटी टीम को खेरागढ़ आगरा भेजा गया. जहां से उत्तर प्रदेश निवासी विनोद मित्तल और दिनेश कुशवाह को हिरासत में लिया गया. पुलिस जांच में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें: बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

कोर्ट से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आपत्तिजनक फोटो भेजने में पर्याप्त मोबाइल को जब्त किया है. इसमें पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो पाई गई. पुलिस ने बताया, आरोपी नाबालिग लड़की को कॉल कर डरा धमका कर उसकी आपत्तिजनक फोटो मंगवा लिए. उसके बाद दोस्ती करने और आपत्तिजनक फोटो भेजने की कहने लगे. ऐसा नहीं करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.