अलवर. महिला थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आगरा के रहने वाले हैं. 24 मई 2021 को एक नाबालिग लड़की के पिता ने महिला थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की को एक लड़का मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए डरा धमका रहा है. उसने स्वयं को आगरा के पास का होना बताया है. उसने लड़की की आपत्तिजनक फोटो मंगवा ली और अपने व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है. इससे मेरी लड़की काफी डरी हुई है. मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
महिला थानाधिकारी चौथमल ने बताया, एक पिता ने अपनी लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में आगरा के रहने वाले लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्जकर टीम गठित की और डीएसटी टीम को खेरागढ़ आगरा भेजा गया. जहां से उत्तर प्रदेश निवासी विनोद मित्तल और दिनेश कुशवाह को हिरासत में लिया गया. पुलिस जांच में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें: बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
कोर्ट से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आपत्तिजनक फोटो भेजने में पर्याप्त मोबाइल को जब्त किया है. इसमें पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो पाई गई. पुलिस ने बताया, आरोपी नाबालिग लड़की को कॉल कर डरा धमका कर उसकी आपत्तिजनक फोटो मंगवा लिए. उसके बाद दोस्ती करने और आपत्तिजनक फोटो भेजने की कहने लगे. ऐसा नहीं करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी गई.