अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से मंगलवार को स्मैक बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर गाड़ी में बैठकर तस्करी किया करते थे. उस गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 16.50 ग्राम स्मैक बरामद की है.
एनईबी थाना अधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप नाकाबंदी की गई थी. तभी अचानक एक कार में दो युवक आए और नाकाबंदी तोड़ते हुए भागने लगे. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो कुछ दूरी पर इनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई.
पढ़ें- अलवर: 8 साल से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान कार में बैठे दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो एक युवक ने अपना नाम मोहित यादव पुत्र बाबूलाल निवासी जोधपुरा नारायणपुर होना बताया, जबकि दूसरा युवक निहाल उर्फ निशु पुत्र अमर सिंह राठौड़ शिव मंदिर 60 फीत रोड का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि यह आरोपी खैरथल के तिनकी रूडी से स्मैक लाकर इसमें मिलावट कर शहर के युवाओं को बेचते थे. वहीं, पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने कोई संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया. जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को पकड़कर थाने ले गई. दोनों युवकों के कब्जे से 16.50 ग्राम स्मैक और 4900 रुपये समेत एक शेवरलेट कंपनी की कार को बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने इस स्मैक की कीमत लगभग सवा लाख रुपए बताई है.