अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले ट्रैक्टर की ट्रॉली को चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई ट्रॉली और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इन आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को हीराबास निवासी नरेंद्र मीणा ने रिपोर्ट दी कि उनकी ट्रैक्टर की टोली को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कटोरी वाला तिवारा पर चोरी की गई ट्रॉली को बेचने के लिए दो लोग आए हुए हैं. पुलिस जैसे ही मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी पुलिस की ओर से उन्हें कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया और थाने लेकर आए.
पढ़ें- नई आबकारी नीति में किया गया संशोधन, दुकानदारों को मिलेगी राहत
पूछताछ में उन्होंने बताया कि हरसोरा थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव निवासी मान सिंह पुत्र, लक्ष्मण सिंह गुर्जर और जगत पुत्र उमराव गुर्जर को कटोरी वाला तिवारा के पास से गिरफ्तार किया है. यहां बदमाश ट्रॉली बेचने की फिराक में थे. तभी पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली और उन्हें पकड़ लिया पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में जिले में हुए अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के खुलने की संभावना है.