अलवर. बीयर की खाली बोतलों से भरा ट्रक बीच सड़क में पलट गया. जिससे ट्रक की एक साइड की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को बीच सड़क से हटवाया. जिसके बाद यातायात फिर से शुरू हो गया.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह जोधपुर से खाली बीयर की बोतल भर के एमआईएस स्थित बीयर फैक्ट्री में लेके जा रहा था, तभी अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में कटी घाटी से नीचे उतरते ही पीछे से आ रही बोलेरो ने एकदम से ड्राइवर के आगे की तरफ आ गई. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने डिवाइडर की तरफ साइ़ड को दबाया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
पढ़ें: अजमेरः बेकाबू कार ने ठेलों को मारी टक्कर, ठेला चालक घायल
डिवाइडर से टकराने के कारण ट्रक का एक तरफ का हिस्सा आधे से ज्यादा फट गया और ट्रक में भरी बीयर की खाली बोतलें रोड पर बिखर गई और कुछ बोतलें टूट गई. जिसके बाद सड़क पर कांच ही कांच हो गया. जिससे करीब 1 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया.