ETV Bharat / city

ई वे बिल में गड़बड़ी कर ऑटो पार्ट्स ले जाते ट्रक को पकड़ा, 41 लाख रुपए से ज्यादा की लगाई पेनल्टी - Cheating in E Way Bill caught

वाणिज्य कर विभाग ने अलवर-भरतपुर मार्ग पर ऑटो पाटर्स से भरा एक ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक के ई-वे बिल में गड़बड़ी पकड़ी (Cheating in E Way Bill caught) गई. प्रकरण की जांच में अनियमितता मिलने पर 41 लाख 67 हजार 370 रुपए की पेनल्टी वसूली गई.

Truck carrying auto parts caught in Alwar
ई वे बिल में अनियमितता कर ऑटो पार्ट्स ले जाते एक ट्रक पकड़ा,
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 11:27 PM IST

अलवर. वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने ऑटो पार्ट्स से भरे एक ट्रक को पकड़ा (Truck carrying auto parts caught in Alwar) है. ट्रक से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है. सेल्स टैक्स विभाग ने अलवर-भरतपुर मार्ग पर ऑटो पाटर्स से भरा एक ट्रक पकड़कर 41 लाख 67 हजार 370 रुपए की पेनल्टी वसूली है.

अतिरिक्त आयुक्त पूरणमल ने बताया कि सेल्स टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त मुकेश दी​क्षित ने गत 12 मार्च को अलवर से कोलकाता जा रहे ऑटो पाटर्स से भरे एक ट्रक को रोककर जांच की. जांच के दौरान इसके ई-वे बिल में अनियमितता पाई गई. प्रकरण की जांच में अनियमितता मिलने पर ट्रक संचालक पर 41 लाख 67 हजार 370 रुपए की पेनल्टी वसूली गई. बीते कुछ दिनों से सेल्स टैक्स विभाग की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. अलवर में सेल्स टैक्स के दो संभाग बनाए गए. इसमें एक अलवर व दूसरा भिवाड़ी बनाया गया. जिसके चलते अव्यवस्था हो गई थी.

अलवर. वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने ऑटो पार्ट्स से भरे एक ट्रक को पकड़ा (Truck carrying auto parts caught in Alwar) है. ट्रक से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है. सेल्स टैक्स विभाग ने अलवर-भरतपुर मार्ग पर ऑटो पाटर्स से भरा एक ट्रक पकड़कर 41 लाख 67 हजार 370 रुपए की पेनल्टी वसूली है.

अतिरिक्त आयुक्त पूरणमल ने बताया कि सेल्स टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त मुकेश दी​क्षित ने गत 12 मार्च को अलवर से कोलकाता जा रहे ऑटो पाटर्स से भरे एक ट्रक को रोककर जांच की. जांच के दौरान इसके ई-वे बिल में अनियमितता पाई गई. प्रकरण की जांच में अनियमितता मिलने पर ट्रक संचालक पर 41 लाख 67 हजार 370 रुपए की पेनल्टी वसूली गई. बीते कुछ दिनों से सेल्स टैक्स विभाग की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. अलवर में सेल्स टैक्स के दो संभाग बनाए गए. इसमें एक अलवर व दूसरा भिवाड़ी बनाया गया. जिसके चलते अव्यवस्था हो गई थी.

पढ़ें: बिना ई-वे बिल के कर रहे थे लाखों के माल का परिवहन, वाणिज्य कर विभाग ने दो ट्रक पकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.