ETV Bharat / city

कोरोना में परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को दी बड़ी राहत, छोटी-मोटी कमियों पर नहीं लगेगा जुर्माना

कोरोना काल में लोगों की आवाजाही कम हुई है. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से यात्री वाहनों को बड़ी राहत दी गई है. जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर के टैक्स में उनको छूट दी जाएगी. इसके अलावा माल ढोने वाले वाहनों को जांच पड़ताल में राहत मिलेगी. छोटी-मोटी कमी होने पर उनके ऊपर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

अलवर परिवाहन विभाग, Alwar Transport Department
परिवहन विभाग
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 3:46 PM IST

अलवर. परिवहन विभाग को राजस्थान में सबसे ज्यादा आय अलवर से होती है. इसके अलावा टैक्स रेवेन्यू कलेक्शन में भी अलवर सबसे आगे है. जिले का अकेला शाहजहांपुर टोल प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन करता है, लेकिन कोरोना काल में लगातार लोगों की आवाजाही बंद है. अधिकतर लोग अपने घरों में हैं. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से यात्री वाहनों को बड़ी राहत दी गई है.

परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को दी राहत

जुलाई माह में यात्री वाहनों का 75 प्रतिशत टैक्स माफ कर दिया गया था. इसके बाद अगस्त माह में 50 प्रतिशत तो वहीं सितंबर माह में 25 प्रतिशत टैक्स सरकार की तरफ से माफ किया गया है. ऐसे में हजारों की संख्या में वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी. हर माह विभिन्न रूटों पर चलने के लिए वाहन चालकों की ओर से सरकार को टैक्स देना पड़ता है.

पढ़ेंः परमाणु नगरी पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, अलसुबह से बरसात का दौर जारी

इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जांच पड़ताल में भी परिवहन विभाग की तरफ से कुछ राहत दी गई है. मार्च से लेकर अब तक ट्रक, कैंटर सहित अन्य सामान लेकर जाने वाले वाहनों की आवाजाही जारी है. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से सामान की आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी वाहन चालकों को राहत देते हुए फिटनेस रूट परमिट सहित अन्य दस्तावेज नहीं होने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः राजसमंद में कोरोना के 14 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1195

दरसअल, लगातार सरकार परिवहन विभाग की तरफ से रूट पर चलने वाले सामान एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के निर्देश मिले हैं. जिससे माल एक जगह से दूसरी जगह समय पर पहुंच सके.

अलवर. परिवहन विभाग को राजस्थान में सबसे ज्यादा आय अलवर से होती है. इसके अलावा टैक्स रेवेन्यू कलेक्शन में भी अलवर सबसे आगे है. जिले का अकेला शाहजहांपुर टोल प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन करता है, लेकिन कोरोना काल में लगातार लोगों की आवाजाही बंद है. अधिकतर लोग अपने घरों में हैं. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से यात्री वाहनों को बड़ी राहत दी गई है.

परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को दी राहत

जुलाई माह में यात्री वाहनों का 75 प्रतिशत टैक्स माफ कर दिया गया था. इसके बाद अगस्त माह में 50 प्रतिशत तो वहीं सितंबर माह में 25 प्रतिशत टैक्स सरकार की तरफ से माफ किया गया है. ऐसे में हजारों की संख्या में वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी. हर माह विभिन्न रूटों पर चलने के लिए वाहन चालकों की ओर से सरकार को टैक्स देना पड़ता है.

पढ़ेंः परमाणु नगरी पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, अलसुबह से बरसात का दौर जारी

इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जांच पड़ताल में भी परिवहन विभाग की तरफ से कुछ राहत दी गई है. मार्च से लेकर अब तक ट्रक, कैंटर सहित अन्य सामान लेकर जाने वाले वाहनों की आवाजाही जारी है. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से सामान की आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी वाहन चालकों को राहत देते हुए फिटनेस रूट परमिट सहित अन्य दस्तावेज नहीं होने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः राजसमंद में कोरोना के 14 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1195

दरसअल, लगातार सरकार परिवहन विभाग की तरफ से रूट पर चलने वाले सामान एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के निर्देश मिले हैं. जिससे माल एक जगह से दूसरी जगह समय पर पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.