अलवर. रेलवे की तरफ से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन अभी अलवर जंक्शन पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. हालांकि जिन रूटों पर रेलवे की तरफ से ट्रेन शुरू की गई है. उसमें नई दिल्ली-साबरमती रूट शामिल है. यह ट्रेन गुड़गांव, अलवर से होकर संचालित होगी. लेकिन इसका ठहराव अलवर जंक्शन पर नहीं होगा.
अलवर जंक्शन में प्रतिदिन 80 ट्रेनों का ठहराव होता है. यहां से विभिन्न रूटों की ट्रेनों में 30 से 35 हजार यात्री सफर करते हैं. जयपुर रेलवे मंडल में जयपुर के बाद सबसे अधिक आय अलवर जंक्शन से रेलवे को होती है. अलवर के माल गोदाम से प्रतिदिन उत्तर पश्चिम रेलवे में सबसे ज्यादा माल ढुलाई होती है. कुछ शहरों को छोड़कर ज्यादातर शहर अलवर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं. औद्योगिक इकाई होने के कारण अलवर में दूसरे शहर और राज्यों के हजारों लोग फंसे हुए हैं. वहीं अलवर के लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. ट्रेनों का संचालन शुरू होने से उन लोगों में उम्मीद की एक किरण जगी है.
पढ़ें- जोधपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन यूपी के लिए रवाना, 1400 यात्री पहुंचेंगे घर
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभी बड़े शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग शुरू की गई है. जिन ट्रेनों को शुरू किया है, वो सभी एसी ट्रेनें हैं. अगले चरण में अलवर सहित अन्य जंक्शन शामिल हो सकते हैं. ट्रेन यात्रा शुरू होने से हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है. अलवर औद्योगिक हब है. यहां हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं. जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. लॉकडाउन के पहले कुछ लोग अपने घर लौट गए थे. लेकिन कुछ अब भी फंसे हुए हैं. ऐसे में सभी को ट्रेन और सड़क मार्ग खुलने का इंतजार है.