ETV Bharat / city

अलवरः नगर परिषद की कार्रवाई को लेकर नाराज व्यापारियों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - traders protest in alwar

अलवर के चर्च रोड पर निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली मिलने पर नगर परिषद ने उन्हें सीज कर दिया था. जिससे नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को आयुक्त सोहन सिंह नरूका को ज्ञापन सौंपा है.

alwar news rajasthan news
अलवर में व्यापारियों ने नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:47 PM IST

अलवर. शहर के चर्च रोड पर निर्धारित समय के बाद खुली मिली दुकानों को नगर परिषद ने बुधवार को सीज कर दिया था. जिसके विरोध में गुरुवार को व्यापार महासंघ के बैनेर तले व्यापारी नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने आयुक्त सोहन सिंह नरूका के ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने कहा कि दुकानें बंद करने के लिए 7 बजे का समय निश्चित किया गया है, लेकिन दुकान बंद करने में 5 से 10 मिनट का समय लग ही जाता है. ऐसे में इसका तात्पर्य ये नहीं कि प्रशासन 7 बजते ही ताला लेकर निकल पड़े.

अलवर में व्यापारियों ने नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि व्यापारियों से उनकी बातचीत हो गई है. गुरुवार से रोज 7 बजे से 15 मिनट पहले शहर में सायरन बजा दिया जाएगा, ताकि लोग समय से अपनी दुकानें बंद कर सके. इसके बावजूद भी उन्हें 5 से 10 मिनट तक का समय दिया जाएगा और उनसे दुकानें बंद करने का आग्रह किया जाएगा. इसके बावजूद यदि कोई नहीं माना तो, फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयुक्त ने व्यापार मंडल को लिखित में शपथ पत्र देने के लिए भी कहा है, क्योंकि प्रशासन ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का समय बाजार खोलने के लिए निश्चित कर दिया था. इसके बावजूद यदि कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई का वो खुद जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ेंः 'राम' के खिलाफ सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, आरोपी युवक गिरफ्तार

उधर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने प्रशासन का पूरा साथ दिया है और लोगों को खाना भी पहुंचाया है. ऐसी स्थिति में व्यापारी किसी कीमत पर प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करना चाहते. लेकिन दुकान बंद करने में कुछ समय लग ही जाता है और उसे इतनी छूट भी दी जानी चाहिए. व्यापार महासंघ की तरफ से इस बारे में एक ज्ञापन भी दिया गया है. जिसमें भविष्य में इस तरह की कार्वाई न किए जाने का आग्रह किया गया है.

अलवर. शहर के चर्च रोड पर निर्धारित समय के बाद खुली मिली दुकानों को नगर परिषद ने बुधवार को सीज कर दिया था. जिसके विरोध में गुरुवार को व्यापार महासंघ के बैनेर तले व्यापारी नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने आयुक्त सोहन सिंह नरूका के ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने कहा कि दुकानें बंद करने के लिए 7 बजे का समय निश्चित किया गया है, लेकिन दुकान बंद करने में 5 से 10 मिनट का समय लग ही जाता है. ऐसे में इसका तात्पर्य ये नहीं कि प्रशासन 7 बजते ही ताला लेकर निकल पड़े.

अलवर में व्यापारियों ने नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि व्यापारियों से उनकी बातचीत हो गई है. गुरुवार से रोज 7 बजे से 15 मिनट पहले शहर में सायरन बजा दिया जाएगा, ताकि लोग समय से अपनी दुकानें बंद कर सके. इसके बावजूद भी उन्हें 5 से 10 मिनट तक का समय दिया जाएगा और उनसे दुकानें बंद करने का आग्रह किया जाएगा. इसके बावजूद यदि कोई नहीं माना तो, फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयुक्त ने व्यापार मंडल को लिखित में शपथ पत्र देने के लिए भी कहा है, क्योंकि प्रशासन ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का समय बाजार खोलने के लिए निश्चित कर दिया था. इसके बावजूद यदि कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई का वो खुद जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ेंः 'राम' के खिलाफ सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, आरोपी युवक गिरफ्तार

उधर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने प्रशासन का पूरा साथ दिया है और लोगों को खाना भी पहुंचाया है. ऐसी स्थिति में व्यापारी किसी कीमत पर प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करना चाहते. लेकिन दुकान बंद करने में कुछ समय लग ही जाता है और उसे इतनी छूट भी दी जानी चाहिए. व्यापार महासंघ की तरफ से इस बारे में एक ज्ञापन भी दिया गया है. जिसमें भविष्य में इस तरह की कार्वाई न किए जाने का आग्रह किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.