अलवर. शहर की अरावली विहार थाना पुलिस ने राजकीय महिला आईटीआई में परीक्षा के दौरान छात्रों की बाइक के टूल बॉक्स में रखे मोबाइल चोरी के मामले में तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 11 मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि 2 अगस्त 2019 को शंकर पुत्र दयाल सेमली भरतपुर निवासी सहित दीपक, हेमराज सहित अनेक छात्र परीक्षा देने आए थे. उसी दिन सुबह 11:30 बजे के करीब परीक्षा देकर बाहर निकले तो उनकी गाड़ियों के टूलबॉक्स के ताले टूटे हुए थे. और उनके मोबाइल चोरी कर लिए गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पढ़ें: किसानों-बेरोजगारों को बड़ी राहतः सीएम गहलोत ने 3 प्रस्तावों को दी मंजूरी
पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले एनईबी पुलिस थाना इलाके के दिवाकरी निवासी कृष्ण गोपाल को पकड़ा. उससे गंभीरता से पूछताछ की गई जिसमें उसने मोबाइल चोरी की वारदात कबूली. उनकी निशानदेही पर दिवाकरी निवासी प्रवीण व मुल्तान नगर निवासी धनपाल कोली को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 11 मोबाइल बरामद कर एक चोरी की बाइक बरामद की है. यह बाइक जयपुर से चोरी की गई थी. पूछताछ के दौरान प्रवीण व धनपाल ने कृष्ण गोपाल से मोबाइल खरीदना स्वीकार किया.