अलवर. जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों के मोबाइल को चोरी कर ले जा रहे चोर को महिला ने रंगे हाथ पकड़ा. जिसके बाद महिला ने उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया. इसके बाद वार्ड में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. आरोपी को पुलिस थाने लेकर गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इसने और कहां कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित चौकी के कांस्टेबल रवि ने बताया कि अस्पताल में मौजूद पुलिस चौकी में लाकर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम दीपक कुमार निवासी मौजपुर थाना लक्ष्मणगढ़ बताया और आरोपी अलवर में रंग पेंट करने की मजदूरी करने का काम करता है.
पढ़ें- अलवर: हथकड़ शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, पांच हजार लीटर नष्ट की गई वॉश
आरोपी का कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं था और वो बिना किसी वजह वार्ड में घूम रहा था. इसे चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है. फिलहाल आरोपी को पुलिस कोतवाली थाना लेकर गई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में जेब कतरे और मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसके बावजूद आरोपियों पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है.