अलवर. पिछले कई दिनों से नीमराणा क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड में जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोग सर्दी में अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. लेकिन चोरों के सर्दी में वारे न्यारे हो रहे हैं. चोर क्षेत्र के कांकर गांव में 12 से अधिक ट्यूबवेल से केबल चोरी (Theft in Alwar) कर फरार हो गए.
चोरी की घटनाओं से किसानों में आक्रोश
सर्दी के साथ साथ घना कोहरा होंने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं. 6 से अधिक ट्यूबवेल से केबल चोरी कर ले जाने से किसानों में आक्रोश है. किसानों ने बताया क्षेत्र में कोहरा होने से किसान ट्यूबवेल को देखने नहीं गए, जैसे ही कोहरा हटा और किसान खेतों में गए तो ट्यूबवेल से बिजली की केबल गायब मिली. चोरो ने पहले भी पम्प सेट से नोजल चोरी की 6 वारदातों को अंजाम दे चुके है. जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.
खेती पर भी पड़ रहा असर
किसानों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. साथ ही पुलिस का भय भी खत्म होता जा रहा है. चोर लगातार क्षेत्र लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे किसानों में दहशत व्याप्त है. दूसरी ओर किसानों की खेती पर भी असर पड़ रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले में जानकारी लेकर चोरो की तलाश में जुट गई है.