ETV Bharat / city

अलवर: दो अज्ञात युवक कार का शीशा तोड़कर साढ़े पांच लाख रुपये भरा बैग लेकर हुए फरार - Businessman Raja Gupta

अलवर में मंगलवार को दो अज्ञात युवकों ने एक कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखे बैग को लेकर फरार हो गए. इस बैग में करीब साढ़े पांच लाख रुपए, चेक और दुकान के दस्तावेज रखे हुए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

alwar news, एनईबी थाना क्षेत्र, Businessman Raja Gupta
चोर साढ़े पांच लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:57 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दो अज्ञात युवक एक कार का शीशा तोड़कर कार में रखा एक बैग लेकर फरार हो गए. बता दें कि बैग में करीब साढ़े पांच लाख रुपए, चेक और दुकान के दस्तावेज रखे हुए थे. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार अलवर शहर के लोहा मंडी में लोहे का व्यापार करने वाले व्यापारी राजा गुप्ता की 2 दिन की बिक्री करीब साढ़े पांच लाख रुपये लेकर अपने बैग में रख कर वहां से शाम 6:45 बजे चले और अग्रसेन चौराहे पर इनके बड़े भाई की एमएम टावर स्थित सोलर की कंपनी का ऑफिस है. जहां वह कार को खड़ी कर ऊपर चले गए और कार में ही पैसों से भरा बैग छोड़ गए.

चोर साढ़े पांच लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार

इसके बाद जब वह 5 से 10 मिनट बाद नीचे उतरे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने कार के ड्राइवर साइड का आगे का शीशा तोड़ा. जिससे सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में सही तरीके से दिखाई नहीं दे सके. लेकिन एमएम टावर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पाया गया कि एक लड़का कार का शीशा तोड़कर फरार हो रहा है. जबकि दूसरा लड़का बैग उठाकर भाग रहा है.

पढ़ें- अलवरः दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, एक महिला सहित तीन लोग घायल

इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने एनईबी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली. अभी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से युवकों को पकड़ने में जुटी हुई है.

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दो अज्ञात युवक एक कार का शीशा तोड़कर कार में रखा एक बैग लेकर फरार हो गए. बता दें कि बैग में करीब साढ़े पांच लाख रुपए, चेक और दुकान के दस्तावेज रखे हुए थे. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार अलवर शहर के लोहा मंडी में लोहे का व्यापार करने वाले व्यापारी राजा गुप्ता की 2 दिन की बिक्री करीब साढ़े पांच लाख रुपये लेकर अपने बैग में रख कर वहां से शाम 6:45 बजे चले और अग्रसेन चौराहे पर इनके बड़े भाई की एमएम टावर स्थित सोलर की कंपनी का ऑफिस है. जहां वह कार को खड़ी कर ऊपर चले गए और कार में ही पैसों से भरा बैग छोड़ गए.

चोर साढ़े पांच लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार

इसके बाद जब वह 5 से 10 मिनट बाद नीचे उतरे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने कार के ड्राइवर साइड का आगे का शीशा तोड़ा. जिससे सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में सही तरीके से दिखाई नहीं दे सके. लेकिन एमएम टावर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पाया गया कि एक लड़का कार का शीशा तोड़कर फरार हो रहा है. जबकि दूसरा लड़का बैग उठाकर भाग रहा है.

पढ़ें- अलवरः दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, एक महिला सहित तीन लोग घायल

इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने एनईबी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली. अभी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से युवकों को पकड़ने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.