ETV Bharat / city

नीमराणा में महिला के गले से चेन खींचकर भागे बदमाश - rajasthan news

अलवर में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने अपने घर की चौखट पर खड़ी महिला के गले से चेन खीच ली. इस घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. महिला ने घटना की सूचना नीमराणा पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rajasthan news, alwar news
अलवर में महिला की चेन तोड़कर भागे बदमाश
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:58 PM IST

नीमराणा (अलवर). जिले के नीमराणा में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम आदमी परेशान है. महिलाएं अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो वारदात को अंजाम देने में बिल्कुल नहीं डर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला अलवर के नीमराणा कस्बे से सामने आया. जहां पर अपने घर के गेट पर खड़ी एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार होकर आए दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन खींची और मौके से फरार हो गए.

अलवर में महिला की चेन तोड़कर भागे बदमाश

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी लोकेश मीणा और एसएचओ हरदयाल भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित महिला मूर्ति देवी ने बताया वो अपने घर की चौखट पर खड़ी थी तभी बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने गर्दन पर झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए.

पढ़ें- अलवर के व्यापारी ने बेटों और पत्नी सहित की आत्महत्या, व्यापारियों ने हत्या की जताई आशंका

पीड़ित महिला मूर्ति देवी ने बताया वो घर के बाहर पानी भरने के लिए खड़ी थी कि तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. सोने की चेन करीब डेढ़ तोले की थी. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसएचओ हरदयाल ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से FIR दे दी गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को पुलिस पकड़ लेगी.

नीमराणा (अलवर). जिले के नीमराणा में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम आदमी परेशान है. महिलाएं अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो वारदात को अंजाम देने में बिल्कुल नहीं डर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला अलवर के नीमराणा कस्बे से सामने आया. जहां पर अपने घर के गेट पर खड़ी एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार होकर आए दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन खींची और मौके से फरार हो गए.

अलवर में महिला की चेन तोड़कर भागे बदमाश

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी लोकेश मीणा और एसएचओ हरदयाल भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित महिला मूर्ति देवी ने बताया वो अपने घर की चौखट पर खड़ी थी तभी बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने गर्दन पर झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए.

पढ़ें- अलवर के व्यापारी ने बेटों और पत्नी सहित की आत्महत्या, व्यापारियों ने हत्या की जताई आशंका

पीड़ित महिला मूर्ति देवी ने बताया वो घर के बाहर पानी भरने के लिए खड़ी थी कि तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. सोने की चेन करीब डेढ़ तोले की थी. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसएचओ हरदयाल ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से FIR दे दी गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को पुलिस पकड़ लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.