अलवर. थानागाजी गैंगरेप मामले में मंगलवार को सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. तो वहीं इस मामले में सरकारी वकील व आरोपी वकीलों के बीच बहस हुई. सभी आरोपियों की तरफ से वकील न्यायालय में पेश हुए. वही नाबालिग आरोपी के प्रकरण में न्यायालय में स्कूल के संस्था प्रधान के बयान हुए.
सरकारी वकील कुलदीप जैन ने बताया कि थानागाजी प्रकरण में न्यायालय में बहस शुरू हो चुकी है. एक आरोपी के वकील ने उसको नाबालिक बताते हुए न्यायालय से उसका मामला नहीं चलाने की बात कही थी. इस पर न्यायालय ने स्कूल के संस्था प्रधान के दस्तावेज वह बयान दर्ज करने के आदेश दिए थे.
इस पर मंगलवार को थानागाजी की सरकारी स्कूल के संस्था प्रधान के न्यायालय में बयान हुए. तो वही सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया उसके बाद आरोपियों के वकील व सरकारी वकील के बीच बहस हुई. न्यायालय की तरफ से इस मामले में लगातार ट्रायल किया जा रहा है.
कुलदीप जैन ने बताया कि सभी आरोपियों के वकील न्यायालय में पेश हो चुके हैं. उनकी तरफ से न्यायालय से इस मामले की चार्जशीट व वायरल हुए वीडियो की सीडी मांगी गई है. न्यायालय की तरफ से इस मामले में आगामी तारीख 30 मई निर्धारित की गई है. 30 मई को इस मामले से जुड़े गवाह न्यायालय में पेश होंगे व उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.