अलवर. जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनावा डूंगरी आरती बालिका ग्रह के समीप एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए के गद्दा, रजाई और कारपेट सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ज्यादातर सामान राख के ढेर में बदल चुका था.
स्थानीय पार्षद अंशुल सैनी ने बताया कि अरावली विहार थाना के पास सोनावा डूंगरी पर शाम करीब 4 बजे उनके मकान के पीछे आशीष सैनी का मकान है, जो टेंट और डेकोरेशन का काम करते हैं. वे घर पर टेंट का सामान रखा हुआ है. इसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसमें गद्दा, रजाई, कारपेट, दरी सहित लाखों रुपए का सामान जल गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, तो दमकल की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में ई-पंचायत से मिली विकास कार्यों को गति: डिप्टी सीएम पायलट
टेंट मालिक रोशन ने बताया कि शाम के करीब 4 बजे उनकी मां ने बताया कि मकान के पीछे बने गोदाम में आग लग गई है. जिस पर तुरंत दमकल टीम को फोन कर बुलाया गया. जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मालिक ने बताया कि यह आग लगी नहीं है, किसी शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई है क्योंकि गोदाम में शॉर्ट सर्किट नहीं है. हमारे कॉलोनी में 15 बीस शरारती लोग हैं, जो आवारा घूमते हैं. जिनके द्वारा इस आग को लगाया जा सकता है. इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.