ETV Bharat / city

अलवर की पहाड़ियों में विराजमान हैं मनसा माता, यहां हर मनोकामना होती है पूरी - mansa mata temple of alwar

अलवर के एक छोटे से गांव में पहाड़ी पर माता का एक ऐसा अलौकिक मंदिर है. जहां देशभर से लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की विशेष मान्यता है, इसलिए लोग दूरदराज के रास्तों पर भी होते हुए माता के मंदिर तक पहुंचते हैं. नवरात्रों के 9 दिन यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है, तो वहीं भक्तों का तांता लगता है.

temple of mansa mata in alwar
एक ऐसा मंदिर जहां देशभर से आते हैं श्रद्धालु
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 2:02 PM IST

अलवर: संपूर्ण भारत देश तीर्थों, ऋषियों, संतों और वीरों की भूमि है. मरुभूमि राजस्थान का कोसों तक फैला रेत का सुनहरा समंदर अपनी अलग ही छटा बिखेरता है. राजस्थान अपने पर्यटन क्षेत्रों के साथ ही ऐतिहासिक किलों, इमारतों और मंदिरों के बेजोड़ नमूनों के लिए जाना जाता है. प्रदेश में कई दर्शनीय मंदिर हैं. इन्हीं में से एक है. अलवर के एक छोटे से गांव गुगडोट की पहाड़ियों पर स्थित मनसा माता का मंदिर. यह गांव जिले के राजगढ़ क्षेत्र में आता है.

कहने को तो यह मात्र छोटा सा गांव है. जिसकी पहाड़ियों पर मंदिर बना हुआ है. लेकिन यहां पहुंचने के लिए अलग से आने-जाने का रास्ता बनाया गया है. मंदिर तक गाड़ी और अन्य भारी वाहन भी पहुंच सकते हैं. इस मंदिर में देशभर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर का इतिहास करीब 500 साल पुराना है. मंदिर की देखरेख में पूजा करने वाले लोग बताते हैं कि यह मंदिर माता का सच्चा दरबार है. मां के दर में मांगी गई सारी मुराद पूरी होती है.

एक ऐसा मंदिर जहां देशभर से आते हैं श्रद्धालु

आमतौर पर मंदिरों में पंडित पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन इस मंदिर की देखरेख और पूजा भी ग्रामीण करते हैं. मंदिर में हर दिन भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. भजन के बाद भंडारा भी रखा जाता है. मंदिर प्रांगण में ही आसपास काली मां और हनुमान जी का भी मंदिर है. लोगों के सहयोग से मंदिर में कई सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. मंदिर में आने वाले भक्त दान पेटी में जो कुछ भी डालते हैं उससे गरीबों को खाना खिलाया जाता है.

पढ़ें: अजमेरः देश का एकमात्र मंदिर जहां मां के नौ रूपों का होता है दर्शन, आशीष पाने दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

मंदिर में पहुंचने वाले भक्त बताते हैं कि वो सालों से लगातार यहां आ रहे हैं. कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से यहां जो मुराद मांगता है. उसकी वो मुराद पूरी होती है. आसपास के 50 गांव क्षेत्र के लोग जो देश विदेश में रोजगार नौकरी के लिए रहने लगे हैं, वो हर साल नवरात्रि के समय माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं. वैसे तो होने को अलवर में सैकड़ों मंदिर हैं. लेकिन इस मंदिर की खूबसूरती सभी को अपनी ओर खींच लाती है. मंदिर के चारों तरफ स्थित पहाड़ों पर हरियाली नजर आती है. जो यहां एक बार आता है, वह फिर यहां आने की सोचता है. मंदिर में लोगों को सुकून मिलता है, इसीलिए एक छोटे से गांव में होने के बाद भी यह मंदिर पूरे देश भर में विशेष पहचान रखता है.

अलवर: संपूर्ण भारत देश तीर्थों, ऋषियों, संतों और वीरों की भूमि है. मरुभूमि राजस्थान का कोसों तक फैला रेत का सुनहरा समंदर अपनी अलग ही छटा बिखेरता है. राजस्थान अपने पर्यटन क्षेत्रों के साथ ही ऐतिहासिक किलों, इमारतों और मंदिरों के बेजोड़ नमूनों के लिए जाना जाता है. प्रदेश में कई दर्शनीय मंदिर हैं. इन्हीं में से एक है. अलवर के एक छोटे से गांव गुगडोट की पहाड़ियों पर स्थित मनसा माता का मंदिर. यह गांव जिले के राजगढ़ क्षेत्र में आता है.

कहने को तो यह मात्र छोटा सा गांव है. जिसकी पहाड़ियों पर मंदिर बना हुआ है. लेकिन यहां पहुंचने के लिए अलग से आने-जाने का रास्ता बनाया गया है. मंदिर तक गाड़ी और अन्य भारी वाहन भी पहुंच सकते हैं. इस मंदिर में देशभर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर का इतिहास करीब 500 साल पुराना है. मंदिर की देखरेख में पूजा करने वाले लोग बताते हैं कि यह मंदिर माता का सच्चा दरबार है. मां के दर में मांगी गई सारी मुराद पूरी होती है.

एक ऐसा मंदिर जहां देशभर से आते हैं श्रद्धालु

आमतौर पर मंदिरों में पंडित पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन इस मंदिर की देखरेख और पूजा भी ग्रामीण करते हैं. मंदिर में हर दिन भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. भजन के बाद भंडारा भी रखा जाता है. मंदिर प्रांगण में ही आसपास काली मां और हनुमान जी का भी मंदिर है. लोगों के सहयोग से मंदिर में कई सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. मंदिर में आने वाले भक्त दान पेटी में जो कुछ भी डालते हैं उससे गरीबों को खाना खिलाया जाता है.

पढ़ें: अजमेरः देश का एकमात्र मंदिर जहां मां के नौ रूपों का होता है दर्शन, आशीष पाने दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

मंदिर में पहुंचने वाले भक्त बताते हैं कि वो सालों से लगातार यहां आ रहे हैं. कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से यहां जो मुराद मांगता है. उसकी वो मुराद पूरी होती है. आसपास के 50 गांव क्षेत्र के लोग जो देश विदेश में रोजगार नौकरी के लिए रहने लगे हैं, वो हर साल नवरात्रि के समय माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं. वैसे तो होने को अलवर में सैकड़ों मंदिर हैं. लेकिन इस मंदिर की खूबसूरती सभी को अपनी ओर खींच लाती है. मंदिर के चारों तरफ स्थित पहाड़ों पर हरियाली नजर आती है. जो यहां एक बार आता है, वह फिर यहां आने की सोचता है. मंदिर में लोगों को सुकून मिलता है, इसीलिए एक छोटे से गांव में होने के बाद भी यह मंदिर पूरे देश भर में विशेष पहचान रखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.