अलवर. कांग्रेस सरकार के दबाव के चलते शनिवार को अलवर शहर घंटाघर स्थित तहसील को मिनी सचिवालय के निर्माणाधीन भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है. इस भवन के स्थानांतरित होने के बाद अब तहसील खाली हो जाएगी, जिस पर न्यास अपनी योजना को नया मूर्त रूप दे सकती है. तहसील के लिए मिनी सचिवालय में करीब 11 कमरे आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा दो छोटे कमरे स्टोर के लिए दिए गए हैं. तहसील मिनी सचिवालय में सोमवार से शुरू हो जाएगी.
नगर विकास न्यास के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके जैन ने बताया कि भवन में जैसे-जैसे काम होता रहेगा, उसी हिसाब से तैयार कमरों में विभागों को स्थानांतरित किया जाएगा. फिलहाल पहले चरण में तहसील और सब रजिस्टर ऑफिस को स्थानांतरित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि यह दोनों कार्यालय शहर से नए भवन में आ सके. जब उनसे पूछा गया कि अभी मिनी सचिवालय का काम पूरा नहीं हुआ है और बहुत हद तक काम बाकी है इसके बावजूद इतनी जल्दी क्यों की जा रही है.
यह भी पढ़ें- RLP प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी का बड़ा आरोप, CM गहलोत के मंत्री डॉक्टर भर्ती परीक्षा में कर रहे धांधली
उन्होंने कहा कि यह काम चरणबद्ध तरीके से हो रहा है और निर्माण का काम भी उसी हिसाब से चल रहा है. कुल मिलाकर कांग्रेस सरकार के रहते कलेक्ट्रेट और उसके सारे दफ्तरों को मिनी सचिवालय में स्थानांतरित किए जाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के महल खाली हो सके. इसलिए मिनी सचिवालय में तहसील सोमवार से शुरू की जाएगी.