बहरोड़ (अलवर). अलवर में होने वाले जिला पार्षद व पंचायत समिति चुनाव में कार्यकर्ताओं की हुई अनदेखी के विरोध का नजारा बीजेपी-कांग्रेस के सामने आने लगा है. बहरोड़ नीमराणा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए अलवर सांसद बाबा बालकनाथ नीमराणा पहुंचे और प्रत्याशियों का टिकट कट जाने से नाराज लोगों को मनाने में जुटे हैं.
अलवर सांसद ने माना कि टिकट वितरण में उनके साथ भी धोखा हुआ. पहले सहमति से टिकट फाइनल की गई, लेकिन बाद में टिकट किसी और को दे दी गई. इससे कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं. बालकनाथ ने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि वे नाराज न हों और पार्टी जिसे भी टिकट दे उसे जिताकर भाजपा का प्रधान और जिला प्रमुख बनाने का भरपूर प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मुझे भी दुख है कि आपकी भावनाओं को ध्यान में रखकर आपके चहेतों को टिकट दी और लास्ट में उनकी टिकट काट दी.
पढ़ें- मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है और मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं: रघु शर्मा
बता दे कि पंचायत समिति व जिला पार्षद प्रत्याशियों की टिकट कट जाने के बाद मतभेद सामने आने शुरू हो गए थे. मतभेद के कारण पार्टी को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल शुरू किया.